फरवरी में शनि के नक्षत्र गोचर

फरवरी में शनि का नक्षत्र गोचर में होगा, इन 3 राशियों पर पड़ेगा प्रभाव 


2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर शनि का नक्षत्र गोचर होगा। इस दिन सुबह 8.51 मिनट पर शनि पूर्व भाद्रपद के प्रथम पद से द्वितीय पद में गोचर करेंगे। पूर्वभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी बृहस्पति हैं, जो भाग्य के कारक ग्रह हैं। इस नक्षत्र गोचर का सबसे बड़ा लाभ मकर, कर्क, और मिथुन राशि के लोगों को मिलेगा। इन राशियों के लोगों के लिए यह समय भाग्यशाली साबित होगा। धन लाभ के साथ-साथ उनके अधूरे काम भी पूरे होंगे। यह समय उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा। आइये जानते हैं फरवरी में शनि के नक्षत्र गोचर का किन राशियों पर प्रभाव पड़ेगा?  


शनि के नक्षत्र गोचर का राशियों पर प्रभाव 


शनि का नक्षत्र गोचर 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर होगा जो मकर, कर्क, और मिथुन राशि वालों के लिए शुभ समाचार लेकर आ रहा है-


मकर राशि वालों के लिए


  • बिजनेस में अच्छा मुनाफा मिलेगा।
  • संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेंगे।
  • पैसों को लेकर चल रही मानसिक परेशानी दूर होगी।
  • आय के स्त्रोत बढ़ेंगे।
  • परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत हो सकता है।
  • धार्मिक यात्रा के योग हैं।
  • साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव में कमी आएगी।


कर्क राशि वालों के लिए


  • बसंत पंचमी से शनि देव कर्क राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे।
  • पूर्वभाद्रपद में शनि का गोचर से नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं।
  • निवेश के लिए यह समय अनुकूल है।


मिथुन राशि वालों के लिए


  • शनि का नक्षत्र गोचर शुभ रहेगा।
  • आर्थिक स्थिति मजबूत होने की संभावना है।
  • इससे अनावश्यक खर्चों में कमी आ सकती है।
  • जीवनसाथी के साथ भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।