Pisces January Horoscope 2025: कैसा रहेगा मीन राशि के लिए जनवरी 2025? जानिए राशिफल और उपाय
मीन राशि के जातक, जनवरी महीने की शुरुआत में जोखिम भरी योजनाओं में भूलकर भी पैसा निवेश ना करें। इससे आर्थिक हानि झेलनी पड़ सकती है। इस माह साझेदारी में व्यवसाय करने वालों को अपने पार्टनर की तरफ से कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। आपका साझेदार कारोबार में रुकावट डाल सकता है। इसलिए, इस माह मीन राशि वालों को उन लोगों से उचित दूरी बनाकर चलने की आवश्यकता होगी जो अक्सर नकारात्मक बातें करते हैं। तो आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं कि जनवरी का महीना मीन राशि वालों के करियर, व्यापार, धन, सेहत और जीवन को लेकर कैसा होगा।
सकारात्मक: मिलेंगे नए अवसर और फंसे हुए पैसे
जनवरी 2025, मीन राशि के जातकों के लिए कई मायनों में बढ़िया साबित होगा। इस दौरान अपने सोचे हुए कार्य को पूर्ण करने का अनुकूल समय है। मन मुताबिक गतिविधियों में सफलता मिलेगी। बच्चों के भविष्य को लेकर भी योजना सफल होगी। वहीं, जमीन-जायदाद संबंधी कार्यों में भी प्रगति आएगी। स्वयं को स्थापित करने का अवसर मिलेगा। अगर कहीं पैसा फंसा हुआ है तो उसके वापस मिलने की भी संभावना है।
सावधानी: बहस से बचें, खुद पर रखें काबू
जनवरी माह में मध्य के बाद के समय में घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की खराब सेहत आपकी चिंता का सबब बनेगी। माह की शुरुआत में अपने लंबित पड़े हुए कार्यों को समय पर पूरा करने की कोशिश करें। इससे धीरे-धीरे व्यवस्थित माहौल बनेगा। किसी पड़ोसी के साथ बहस हो सकती है। इस वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी। इसलिए, विषम परिस्थितियों को भी आत्म संयम से सुलझाने की कोशिश करें। साथ ही अनावश्यक खर्चों पर भी काबू रखें।
रिलेशनशिप: विवाद से बचें, समझदारी से हल करें मुद्दे
जनवरी माह की शुरुआत में आपसी समझ की कमी के चलते लव अथवा लाइफ पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है। इस माह कामकाज की व्यस्तता के चलते आप अपने घर-परिवार के लिए कम समय निकाल पाएंगे। हालांकि, परिवार के साथ किसी मनोरंजक कार्यक्रम की योजना बनेगी। प्रेम प्रसंगों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी। मित्रों के साथ किसी कार्यक्रम में जा सकते हैं। इस महीने सिंगल लोगों की शादी करने की इच्छा भी पूर्ण हो सकती है।
करियर: सिर पर रहेगा काम का बोझ
जनवरी महीने के मध्य में मीन राशि के सिर पर काम का खासा दबाव रहेगा। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में आई मंदी से जूझना पड़ सकता है। हालांकि, कारोबार में उन्नति के अधिकतर प्रयास सार्थक साबित होंगे। वहीं, नौकरीपेशा लोगों को भी इस दौरान कार्यक्षेत्र में अपना काम बेहतर तरीके से समय पर पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर मीन राशि के जातक अपने बॉस के गुस्से के शिकार हो सकते हैं। विस्तार संबंधी योजनाओं पर विचार होगा। कोई लक्ष्य या उपलब्धि हासिल होने से राहत मिलेगी। अगर कोई सरकारी मामला अटका हुआ है, तो किसी प्रभावशाली व्यक्ति के माध्यम से हल हो सकता है। लेकिन अपरिचित लोगों से कोई भी व्यवसायिक डील करते समय सावधानी बरतनी होगी।
स्वास्थ्य: व्यवस्थित रखें अपनी दिनचर्या
सेहत की दृष्टि से जनवरी महीने की शुरुआत का समय मीन राशि वालों के लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान जहां पुरानी बीमारी के दोबारा उभरने से शारीरिक पीड़ा रहेगी। वहीं, स्वजनों की उपेक्षा से मन चिंतित और दु:खी रहेगा। अपने खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। वर्तमान मौसम से अपना बचाव करना जरूरी है। साथ ही ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की नियमित जांच भी करवाते रहें।
मीन राशि वालों के लिए जनवरी 2025 में शुभ समय?
जनवरी महीने का तीसरा सप्ताह आपके लिए थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस दौरान करियर और कारोबार पटरी पर आता हुआ नजर आएगा।
इस दौरान रोजी-रोजगार के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ एवं लाभप्रद साबित होंगी। संतानपक्ष की उपलब्धि से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
मीन राशि वालों के लिए उपाय
- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
- शुक्रवार के दिन मीन राशि वालों को सफेद चीज का दान करना चाहिए, जैसे चीनी, दूध, दही आदि। इससे शुक्रदोष से मुक्ति मिलती है और आपके लिए लाभकारी होता है।
- मीन राशि वालों को सोमवार के दिन भोलेनाथ की आराधना करनी चाहिए।
- साथ ही दूध से बनी सफेद चीज का दान करें, जैसे दही, दूध, मक्खन इत्यादि।