नवीनतम लेख
कर्क राशि के जातकों के लिए जनवरी महीने की शुरुआत उतार-चढ़ाव वाली होगी। जनवरी महीने के पहले सप्ताह में सोचे हुए कार्यों को पूरा करने में कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं। इस दौरान कर्क राशि को सौभाग्य का कम साथ मिल पाएगा। साथ ही कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से भी अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिलेगा। जिसके चलते इनका मन खिन्न रहेगा। तो आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि कर्क राशि के लिए जनवरी 2025 कैसा होने वाला है। और इस दौरान कौन से उपाय इन्हें अपनाने चाहिए।
इस महीने भावुकता की बजाय व्यवहारिक सोच रखने में ही भलाई है। ऐसा करने से कर्क राशि के जातक बेहतर वक्त बीताएंगे। इसके अलावा मित्रो और संबंधियों के साथ मेल-जोल बढ़ेगी। जिससे समय खुशनुमा बीतेगा। इसके अलावा रचनात्मक कार्यों में आपकी रूचि जागेगी। युवाओं को करियर संबंधी शुभ समाचार प्राप्त हो सकती है।
कर्क राशि वालों के जनवरी माह के मध्य में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। संतान संबंधी उम्मीद पूरी ना होने पर उनका उचित मार्गदर्शन करें। रूपए-पैसों के लेनदेन को लेकर किसी की बातों में भरोसा ना करें। ध्यान रखें, किसी पड़ोसी से भी विवाद होने की आशंका है।
इस महीने रिश्ते-नाते को बेहतर बनाने के लिए महीने की शुरुआत में अपनों के लिए थोड़ा समय निकालें। जनवरी 2025 में, दंपतियों के बीच चल रहे मतभेद समाप्त होंगे। हालांकि, इस दौरान लाइफ पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। परंतु, माह के मध्य तक आप संवाद के जरिए उसे दूर करने में सफल होंगे। रिश्तों को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको अहंकार करने से भी बचना होगा। हालांकि, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर परेशानी का सबब बन सकती है।
इस दौरान नौकरीपेशा लोगों पर उनके वरिष्ठों का दबाव रहेगा। वहीं, व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने प्रतिद्वंदी से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। ग्रह स्थिति अनुकूल है। इसलिए, मीडिया, शेयर्स और कंप्यूटर से संबंधित बिजनेस में सफलता मिलेगी। मार्केटिंग संबंधी गतिविधियां लाभदायक होंगी। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। हालांकि, किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए समय ठीक नहीं है। इसलिए, वर्तमान कामों पर ध्यान केंद्रित रखें। सरकारी नौकरी वालों के लिए ये महीना बेहतरीन रहेगा। यदि आप उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिए प्रयासरत हैं, तो आपको इस संबंध में माह के अंत तक सफलता मिल पाएगी।
छोटी-मोटी समस्याओं का नकारात्मक असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है। इसलिए, अपनी मनोस्थिति को मजबूत रखें। मेडिटेशन, इसका उत्तम उपाय है। साथ ही असंतुलित खानपान के कारण गैस और कब्ज की समस्या हो सकती है। अतः खानपान में तरल पदार्थ ज्यादा लें।
माह के तीसरे सप्ताह में आपको कारोबार में लाभ की प्राप्ति तो होगी। लेकिन, इस दौरान आप अपनी सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर खुले हाथ से खर्च भी करेंगे। जनवरी 2025 में, कर्क राशि के जातकों को किसी भी अवसर को हाथ से निकलने नहीं देना चाहिए। क्योंकि, बाद में उसी चीज़ के लिए पछतावा हो सकता है।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।