Logo

श्री कैला देवी मंदिर करौली, राजस्थान (Shri Kaila Devi Temple, Karauli, Rajasthan)

श्री कैला देवी मंदिर करौली, राजस्थान (Shri Kaila Devi Temple, Karauli, Rajasthan)

कंस भी न कर सका था जिनका वध वह है करौली की कैला देवी, पूरी करतीं हर मनोकामना


कैला देवी मंदिर राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जो करौली जिले के कैलादेवी गांव में स्थित है। यह मंदिर कैलादेवी को समर्पित है और उत्तर भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में गिना जाता है। मंदिर का निर्माण राजा भोमपाल ने 1600 ई. में करवाया था। इस मंदिर से जुड़ी अनेक कथाएं प्रचलित हैं।

कैला देवी की प्रचलित कथाएं:


माना जाता है कि भगवान कृष्ण के पिता वासुदेव और देवकी को जेल में डालकर जिस कन्या योगमाया का वध कंस ने करना चाहा था, वह योगमाया कैला देवी के रूप में इस मंदिर में विराजमान हैं। इस मंदिर में चांदी की चौकी पर स्वर्ण छतरियों के नीचे दो प्रतिमाएं हैं। एक प्रतिमा बाईं ओर झुकी हुई है, जिसे कैला मइया के नाम से जाना जाता है। दाहिनी ओर दूसरी माता चामुंडा देवी की प्रतिमा है। एक अन्य मान्यता के अनुसार, पुरातन काल में त्रिकूट पर्वत के आसपास का इलाका घने वन से घिरा हुआ था, जहां नरकासुर नाम का राक्षस रहता था। नरकासुर ने आसपास के इलाके में आतंक मचाया था और वहां के निवासी दुखी थे। परेशान लोग माँ दुर्गा की पूजा करते हुए उनकी शरण में पहुंचे। माँ कैला देवी ने इस स्थान पर अवतरित होकर नरकासुर का वध किया और भक्तों को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई। तभी से उन्हें माँ दुर्गा का अवतार मानकर पूजा जाता है।

कैसे पहुंचे:


कैला देवी मंदिर दिल्ली-बॉम्बे मार्ग पर ब्रॉड गेज पश्चिमी मध्य रेलवे लाइन के पास स्थित है। इसका सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन गंगापुर है। इसके अलावा, मंदिर का निकटतम हवाई अड्डा जयपुर हवाई अड्डा है। आप रेलवे और हवाई मार्ग से आसानी से मंदिर पहुंच सकते हैं।

........................................................................................................
त्रिवेणी संगम पर शाही स्नान का महत्व

महाकुंभ मेला (Mahakumbh Mela 2025) हर बार ज्योतिषीय गणना के आधार पर आयोजित किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संत भाग लेते हैं। यह मेला 12 साल के अंतराल में आयोजित होता है, और इस बार इसका भव्य आयोजन प्रयागराज में होने जा रहा है।

गणेश जी को मोदक क्यों प्रिय हैं?

हिंदू धर्म में भगवान गणेश की पूजा मोदक के भोग के बिना अधूरी मानी जाती है। बप्पा को मोदक बेहद प्रिय है। आप कितने भी 56 भोग भगवान को भोग लगा दें, लेकिन मोदक के बिना पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है। अब ऐसे में आखिर भगवान गणेश को मोदक इतना क्यों प्रिय है। आइए भक्त वत्सल के इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

मौनी अमावस्या पर सबसे बड़ा शाही स्नान

महाकुंभ के धार्मिक त्यौहार में श्रद्धालुओं और साधु संतों का जमावड़ा नजर आने वाला है। इस मौके पर लाखों श्रद्धालु और साधु संत प्रयागराज में एकत्रित होंगे और आस्था की डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे, जिनमें से पहला शाही स्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर होगा।

कुंभ में कल्पवास का महत्व

महाकुंभ मेला हर 12 साल में भारत के चार पवित्र स्थलों—प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक—में आयोजित किया जाता है। साल 2025 में यह दिव्य आयोजन प्रयागराज में होगा, जो लगभग 30 से 45 दिनों तक चलेगा।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang