दर्शन समय
6 AM - 12 PM & 4 PM- 9 PM
धौलपुर के प्राचीन हनुमान मंदिर की अद्भुत है कथा, जानिए इसके पीछे का रहस्य
धौलपुर शहर से लगभग 6 किमी दूर स्थित पुरानी छावनी में स्थित हनुमान जी का एक भव्य मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण लगभग 200 वर्ष पूर्व कीरत सिंह द्वारा करवाया गया था। यही कारण है कि इस स्थान को कीरत सिंह नगर के नाम से भी जाना है। इस मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति अद्भुत है। इस मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति करीब 7 फुट ऊंची है और इसका रंग गेहुंआ है।
मूर्ति की एक खास विशेषता यह है कि इसे आम हनुमान मूर्तियों की तरह सिंदूर का चोला नहीं चढ़ाया जाता। इसे केवल वस्त्रों से सजाया जाता है। मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा एक हृष्ट-पुष्ट मल्ल योद्धा के समान दिखती है, जिसमें मानव शरीर की संरचना और रक्त प्रवाह स्पष्ट दिखाई देता है। प्रतिमा के घुटने के नीचे एक तीर का निशान है, जिसे पौराणिक मान्यता के अनुसार भरत जी ने संजीवनी लाते समय हनुमान जी को मायावी असुर समझकर तीर चलाया था।
राजा कीरत सिंह से जुड़ी कथा
राजा कीरत सिंह ने 22 नवंबर 1805 को धौलपुर का सिंहासन संभाला था। राजा को एक रात स्वप्न में हनुमान जी ने दर्शन दिए। हनुमान जी ने उन्हें निर्देश दिया कि उनका स्वरूप किले से 8 मील पश्चिम की ओर मिट्टी में दबा हुआ है। अगले दिन राजा के खुदाई करवाने पर यह अद्भुत प्रतिमा उन्हें प्राप्त हुई।
राजा ने इस स्थान पर मंदिर की स्थापना की और मंदिर के निकट महल और जल विहार के लिए पक्की नहर का निर्माण कराया और इस स्थान को कीरत सिंह नगर का नाम देकर राजधानी घोषित किया गया। स्थापना के बाद यह मंदिर चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध हो गया। यहां राजा कीर्ति सिंह को 17 वर्षों बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई, जिससे इस स्थल की धार्मिक मान्यता और भी ज्यादा बढ़ गई।
हनुमान जंयती पर तीन दिवसीय आयोजन
यहां हर वर्ष हनुमान जयंती पर तीन दिवसीय भव्य उत्सव का आयोजन किया जाता है। मंदिर की मान्यता और महत्व इतनी है कि इस दौरान धौलपुर में स्थानीय अवकाश भी घोषित रहता है। वहां के लोगों का कहना है कि हर भक्त को हनुमान जी की उपस्थिति का अहसास होता है।
यह प्राचीन मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि इतिहास और कला का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, जहां हनुमान जी होते हैं, वहां श्रीराम स्वतः मौजूद रहते हैं। इस मंदिर में हनुमान जी के अद्भुत विग्रह के ठीक सामने श्रीराम का अष्टधातु से निर्मित विग्रह स्थापित है।
किले वाला हनुमान मंदिर कैसे पहुंचे
यह मंदिर शेरगढ़ किला धौलपुर राजस्थान में स्थित है। मंदिर पहुंचने का निकटतम रेलवे स्टेशन धौलपुर रेलवे स्टेशन है। आप यहां से मंदिर तक जाने के लिए सवारी कर सकते हैं।
समय : सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे, शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।