नवग्रह शांति की पूजा विधि

Navgrah Shanti Puja Vidhi: ग्रहों की चाल बदल सकती है आपकी किस्मत, इनकी शांति के लिए नवग्रह इस विधि से करें पूजा और उपाय 


ज्योतिषशास्त्र मानता है कि हमारे जीवन में जो भी उतार-चढ़ाव आते हैं, उसके पीछे ग्रहों की स्थिति और दशा जिम्मेदार होती है। जन्म के समय जातक की तिथि, स्थान और समय के अनुसार कुंडली बनती है जिसमें नवग्रहों की स्थिति दर्ज होती है। अगर किसी ग्रह की स्थिति अशुभ हो या वह नीच का हो तो जातक के जीवन में समस्याएं आने लगती हैं। ज्योतिष के अनुसार हमारे सौरमंडल में 9 ग्रह होते हैं — सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु। इनमें राहु और केतु को विज्ञान ग्रह नहीं मानता लेकिन ज्योतिष में ये छाया ग्रह माने जाते हैं और इनका प्रभाव सबसे गहरा होता है।


नवग्रहों की शांति के लिए होती है विशेष पूजा

अगर कुंडली में कोई ग्रह अशुभ स्थिति में हो या दशा प्रतिकूल चल रही हो, तो उसकी शांति के लिए विशेष पूजा की जाती है, जिसे नवग्रह पूजा कहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहों की दशा को शांत करने और उनके अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए नवग्रहों की पूजा जरूरी मानी जाती है।

ज्योतिष के मुताबिक, 12 राशियों में ग्रह अपनी चाल से भ्रमण करते हैं। जैसे सूर्य से स्वास्थ्य, चंद्र से मन और मनोबल, मंगल से ऊर्जा व पराक्रम जुड़ा होता है। जब कोई ग्रह कुंडली में कमजोर होता है तो जीवन में बाधाएं आती हैं। ऐसे में वैदिक मंत्रों और विशेष विधि से की गई नवग्रह पूजा से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।


नवग्रह पूजन की विधि

  • ग्रहों का आह्वान करें – सबसे पहले साफ जगह पर एक आसन लगाकर बैठें और नवग्रहों का नाम लेकर उनका ध्यान करें।
  • स्थापना करें – नवग्रहों के प्रतीक स्वरूप उनके चित्र, यंत्र या मिट्टी के प्रतीकों की स्थापना करें।
  • मंत्रोच्चारण – अक्षत लेकर मंत्र बोलते हुए सभी ग्रहों को अर्पित करें।
  • ब्राह्मण से करवाएं पूजा – यदि संभव हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से विधिवत पूजा कराएं।

नवग्रह पूजा घर पर भी कर सकते हैं या फिर किसी नवग्रह मंदिर में जाकर भी इसका आयोजन किया जा सकता है।


नवग्रह यंत्र की स्थापना कैसे करें?

  • शुभ दिन चुनें – शुक्ल पक्ष के रविवार से इस उपाय की शुरुआत करें।
  • पाटा (पटिया) तैयार करें – लकड़ी का पाटा लें, उस पर कुमकुम से स्वस्तिक बनाएं और नया सफेद कपड़ा बिछाएं।
  • यंत्र स्थापित करें – नवग्रह यंत्र को पाटे पर रखें।
  • श्री गणेश पूजन करें – नवग्रह पूजन से पहले श्रीगणेश की स्थापना कर उनका पूजन करें, ताकि पूजा में कोई बाधा न आए।


पूजन सामग्री

  • नवग्रह यंत्र
  • सफेद कपड़ा
  • धूपबत्ती, दीपक, तेल व रुई
  • फूल, चावल, स्फटिक की माला (108 दाने)
  • केसर, अबीर, गुलाल, चंदन, मेहंदी, कुमकुम
  • फल और मिठाई


पूजन से पहले करें संकल्प

संकल्प लेने के लिए हाथ में जल, फूल और चावल लें। अब हिंदी तिथि, वार, स्थान और अपना नाम लेकर अपनी कामना कहें। फिर जल को जमीन पर छोड़ दें।


नवग्रह शांति मंत्र

नवग्रहों की प्रसन्नता के लिए कई वैदिक और बीज मंत्र बताए गए हैं। लेकिन हर कोई कठिन वैदिक मंत्र नहीं बोल सकता, इसलिए यहां सरल और प्रभावशाली नवग्रह शांति मंत्र दिया गया है, जिसका जाप कोई भी कर सकता है:

“ॐ ब्रह्मामुरारि त्रिपुरान्तकारी भानु: शशि भूमिसुतो बुध च।
 गुरु च शुक्र: शनि राहु केतव: सर्वेग्रहा: शान्ति करा: भवन्तु॥”

इस मंत्र का स्फटिक माला से 108 बार या दिन में कम से कम 11 बार जाप करने से नवग्रहों का असर संतुलित होता है।


नवग्रह शांति पूजन का सरल तरीका

  • श्री गणेश और नवग्रह यंत्र के सामने दीपक जलाएं।
  • श्री गणेश का पूजन करें – कुमकुम, चावल और फूल अर्पित करें।
  • नवग्रह यंत्र पर केसर से तिलक करें।
  • स्फटिक माला से नवग्रह मंत्र का 51,000 बार जाप करें।
  • जाप पूरा होने के बाद यंत्र को पूजा स्थान पर रखें और रोज धूप-दीप दिखाएं।


नोट – नवग्रह यंत्र और स्फटिक की माला आपको किसी भी पूजा सामग्री की दुकान पर आसानी से मिल जाएगी।


........................................................................................................
दादी के दरबार की, महिमा अपरम्पार (Dadi Ke Darbar Ki Mahima Aprampaar)

दादी के दरबार की,
महिमा अपरम्पार,

होली खेल रहे बांकेबिहारी आज रंग बरस रहा(Holi Khel Rahe Banke Bihari Aaj Rang Baras Raha)

होली खेल रहे बांकेबिहारी आज रंग बरस रहा
और झूम रही दुनिया सारी,

धरा पर अँधेरा बहुत छा रहा है (Dhara Par Andhera Bahut Chha Raha Hai)

धरा पर अँधेरा बहुत छा रहा है।
दिये से दिये को जलाना पड़ेगा॥

रक्षाबंधन की पूजा विधि

सनातन हिंदू धर्म के अनुयायी हर साल सावन माह की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं। इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। हालांकि, इस दिन भद्रा काल का साया भी रहेगा, जिसे अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं होता।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने