नवीनतम लेख
Mangalwar Vrat Puja Vidhi: हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी-न-किसी देवी-देवता की पूजा-अर्चना की जाती है। अगर आपको बजरंगबली की कृपा प्राप्त करनी हैं तो आप मंगलवार को उनकी पूजा-अर्चना कर सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार का दिन हनुमानजी को अति प्रिय है और साथ ही यह दिन उनको समर्पित है। अगर आप सच्चे मन से मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा-अर्चना करते हैं तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। साथ ही आपके ऊपर सदैव बजरंगबली की कृपा बनी हुई रहेगी।
इसके साथ ही ऐसी मान्यता भी है कि अगर आपके कुंडली में मंगल दोष है तो आपको मंगलवार के दिन व्रत करना चाहिए। इस दिन राम भक्त हनुमान की पूजा करने से हमारी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। ऐसी मान्यता है कि अगर आपके सामने लगातार कठिन समस्याएं आ रही हैं तो आप हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें, इससे सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। आइए, इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि मंगलवार के दिन राम भक्त हनुमान को प्रसन्न करने के लिए किस विधि से पूजा करें और किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें, तो चलिए शुरू करते हैं।
पंडितों के अनुसार अगर आप भी मंगलवार का व्रत रख रहे हैं तो सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में जाग जाएं और स्नान आदि कर लें। इसके बाद बजरंगबली का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें। ज्ञात हो कि भक्त अगर मंगलवार का व्रत रख रहा है तो उसे 21 मंगलवार का व्रत करना चाहिए। ध्यान रहें कि मंगलवार को स्नान करने के बाद लाल रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए। साथ ही इसके बाद घर के ईशान कोण में एक चौकी की स्थापना करें और उस पर भगवान हनुमान जी की तस्वीर स्थापित करें।
तस्वीर की स्थापना के बाद भगवान के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए। इसके बाद उन्हें फूल माला, रोली और सिंदूर आदि चढ़ाना चाहिए। साथ ही भगवान को फल और प्रसाद का भोग लगाना चाहिए। भोग लगाने के बाद मंगलवार व्रत कथा पढ़ें और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। पाठ करने के बाद हनुमान जी की आरती करनी चाहिए। ध्यान रहे कि इस दिन बस एक ही समय भोजन ग्रहण करें और साथ ही मंगलवार के दिन अगर हम व्रत कर रहे हैं तो ब्रह्मचर्य का पालन करें।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।