कुंडली मिलान की पूजा विधि

Kundali Milan Puja Vidhi: शादी से पहले नहीं मिल रही कुंडली, तो इन उपायों को अपना कर सकते हैं दोषों को दूर; जानें कौन सी पूजा करें 


शादी से पहले जब लड़का-लड़की की कुंडली मिलाई जाती है, तो कई बार उसमें दोष या मेल की असमानता सामने आती है। ऐसे में वैवाहिक जीवन में आने वाली अड़चनों से बचने के लिए कुछ खास पूजा और उपाय किए जाते हैं। आइए जानते हैं उन प्रमुख अनुष्ठानों के बारे में, जिन्हें शास्त्रों में कुंडली दोष शांति के लिए प्रभावी माना गया है।


मंगली दोष हो तो करें – मंगल भात पूजा या प्रतीकात्मक विवाह

अगर एक की कुंडली में मंगल दोष हो और दूसरे की नहीं, तो मंगल भात पूजा कराई जाती है। इसके अलावा, कुंभ विवाह, पीपल विवाह या शालिग्राम विवाह जैसे प्रतीकात्मक विवाह भी किए जाते हैं, ताकि मंगली दोष का प्रभाव कम हो।


नवग्रह शांति पूजा

अगर कुंडली में ग्रहों की स्थिति अनुकूल न हो या आपसी मेल में बाधा हो रही हो, तो नवग्रह शांति पूजा कराना शुभ माना जाता है। इससे सभी 9 ग्रहों का संतुलन स्थापित होता है और रिश्तों में सामंजस्य आता है।


रुद्राभिषेक या शिव-पार्वती विवाह पूजा

विवाह से पहले कुंडली के दोषों की शांति के लिए रुद्राभिषेक या शिव-पार्वती विवाह की पूजा की जाती है। इससे न सिर्फ दोषों की शुद्धि होती है, बल्कि जीवनसाथी के साथ स्थिर और सुखी वैवाहिक जीवन का मार्ग भी प्रशस्त होता है।


गुरु चांडाल दोष हो तो – गुरु शांति हवन करें

जब कुंडली में गुरु और राहु या गुरु और केतु की युति हो, तो इसे गुरु चांडाल दोष कहा जाता है। इसके निवारण के लिए गुरु शांति हवन और मंत्र जाप किया जाता है, ताकि विवाह संबंधी अड़चनें दूर हो सकें।

कालसर्प दोष हो तो – विशेष पूजा कराएं

अगर कुंडली में सभी ग्रह राहु और केतु के बीच आ जाएं, तो कालसर्प दोष बनता है।

इससे शादी में देरी, मतभेद और मानसिक तनाव की आशंका रहती है। इसके निवारण के लिए त्र्यंबकेश्वर (नासिक), उज्जैन जैसे तीर्थस्थलों पर विशेष पूजा की जाती है।


कुंडली दोष क्या होता है और क्यों बनता है?

जन्म कुंडली में जब ग्रहों की स्थिति अशुभ होती है, या पाप ग्रहों (जैसे शनि, मंगल, राहु, केतु) का प्रभाव अधिक होता है, तो उसे दोष माना जाता है। अक्सर यह दोष हमारे पिछले जन्मों के कर्मों का परिणाम होते हैं।


प्रमुख दोष और उनके प्रभाव

  • मंगल दोष: वैवाहिक जीवन में तनाव, देरी या असहमति
  • कालसर्प दोष: जीवन में रुकावटें और मानसिक अशांति
  • नाड़ी दोष: स्वास्थ्य समस्याएं व संतान प्राप्ति में बाधा
  • पितृ दोष: धन और सुख में कमी
  • अंगारक दोष: जीवन में संघर्ष और आक्रोश
  • गुरु चांडाल दोष: धर्म में अविश्वास और निर्णयों में भ्रम

........................................................................................................
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे (Ram Bhi Milenge Tujhe Shyam Bhi Milenge)

राम भी मिलेंगे तुझे,
श्याम भी मिलेंगे,

रंग बरसे लाल गुलाल, हो गुलाल(Rang Barse Laal Gulal Ho Gulal)

रंग बरसे लाल गुलाल,
हो गुलाल,

ईश्वर को जान बन्दे, मालिक तेरा वही है(Ishwar Ko Jaan Bande Malik Tera Wahi Hai)

ईश्वर को जान बन्दे,
मालिक तेरा वही है,

दादी झुंझुनू बुलाए, मेरा मन हर्षाये (Dadi Jhunjhunu Bulaye Mera Man Harshaye)

दादी झुंझुनू बुलाए,
मेरा मन हर्षाये,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने