कामधेनु गाय की पूजा कैसे करें?

इस विधि से करें कामधेनु गाय की पूजा, पूरी होंगी मनोकामनाएं


कामधेनु एक दिव्य गाय है, जिसे सभी इच्छाओं को पूर्ण करने वाली माना जाता है। समुद्र मंथन के दौरान निकले चौदह रत्नों में से एक, कामधेनु को देवताओं और दानवों दोनों ने ही पाने की इच्छा रखी थी। कहा जाता है कि देवताओं और दानवों ने मिलकर समुद्र मंथन किया था। इस मंथन से अमृत के साथ-साथ कई रत्न निकले थे, जिनमें से कामधेनु भी एक थी। 

कामधेनु एक अद्भुत सफेद गाय थी, जिसके दूध से अमृत की बूंदें टपकती रहती थीं। ऐसा माना जाता है कि कामधेनु में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। कामधेनु को शांति, समृद्धि और सुख का प्रतीक माना जाता है। अब ऐसे में अगर आपकी कोई मनोकामना है, जिसे आप पूर्ण करना चाहते हैं, तो कामधेनु की पूजा करने से लाभ हो सकता है। आइए भक्त वत्सल के इस लेख में कामधेनु की पूजा विधि, सामग्री और पूजा के महत्व के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

कामधेनु गाय की पूजा के लिए सामग्री क्या है? 


कामधेनु गाय की पूजा के लिए सामग्री विस्तार से जान लें। 

  • कामधेनु गाय की मूर्ति
  • गंगाजल
  • फूल
  • फल
  • मिठाई
  • धूप और दीप
  • अक्षत
  • रोली
  • दूध और दही
  • घास
  • गोबर


कामधेनु गाय की पूजा कैसे करें? 


  • कामधेनु की मूर्ति को घर के पूजा स्थल या किसी शुभ स्थान पर स्थापित करें। मूर्ति को साफ कपड़े से ढककर रखें।
  • पूजा शुरू करने से पहले गोबर से फर्श को लिप लें और फिर कामधेनु की मूर्ति को एक चौकी पर स्थापित करें। 
  • उसके बाद शंख बजाकर पूजा आरंभ करें। 
  • शुद्ध घी का दीपक जलाएं।
  • मूर्ति पर गंगाजल छिड़कें।
  • कामधेनु को ताजे फूल और माला अर्पित करें।
  • कामधेनु को अक्षत चढ़ाएं। 
  • कामधेनु गाय की पूजा करने के दौरान मंत्रों का जाप जरूर करें। 
  • ॐ कामधेनु नमः
  • ॐ श्री कामधेनु देवी नमः
  • कामधेनु की आरती करें।
  • आखिर में कामधेनु गाय से अपनी मनोकामना कहें। 

कामधेनु गाय की पूजा करने के नियम

 
  • कामधेनु की मूर्ति को पूजा घर में ईशान कोण में स्थापित करना शुभ माना जाता है।
  • कामधेनु गाय की पूजा में दूध से बनी मिठाई का ही भोग लगाएं। 
  • कामधेनु गाय की पूजा करने के साथ-साथ मां लक्ष्मी की उपासना जरूर करें। 
  • कामधेनु गाय की पूजा में लाल या सफेद रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें। 
  • जब कामधेनु की पूजा कर लें। उसके बाद गौशाला जाकर गाय की पूजा करें और उन्हें खीर और रोटी खिलाएं। इससे पूजा पूर्ण मानी जाती है। 

कामधेनु गाय की पूजा करने का महत्व


कामधेनु को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और समृद्धि की देवी माना जाता है। यह एक ऐसी काल्पनिक गाय मानी जाती है जो सभी मनोकामनाएं पूरी करती है। इसकी पूजा करने से सुख, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है। कामधेनु गाय की पूजा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है। कामधेनु गाय की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली सभी समस्याएं दूर हो जाती है। कामधेनु में सभी देवताओं का वास माना जाता है इसलिए कामधेनु पूजा करने से सभी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है।

कामधेनु गाय की पूजा के दौरान करें मंत्रों का जाप 


कामधेनु मंत्र का जाप करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 
शुभकामायै विद्महे कामदात्र्यै च धीमहि । तन्नो धेनुः प्रचोदयात् ॥
सर्वमये देवि सर्वदेवैरलड्कृते। मातर्ममाभिलाषितं सफलं कुरु नन्दिनी।।

........................................................................................................
कबहुँ ना छूटी छठि मइया (Kabahun Na Chhooti Chhath)

कबहुँ ना छूटी छठि मइया,
हमनी से बरत तोहार

लेके पूजा की थाली

लेके पूजा की थाली, ज्योत मन की जगा ली
तेरी आरती उतारूँ, भोली माँ
तू जो दे-दे सहारा, सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूँ, भोली माँ

म्हारी झुँझन वाली माँ, पधारो कीर्तन में(Mhari Jhunjhan Wali Maa Padharo Kirtan Me)

म्हारी झुँझन वाली माँ,
पधारो कीर्तन में,

कोई ऐसी खोल नहीं है (Koi Aisi Khol Nahin)

कोई ऐसी खोल नहीं है,
जिसमें तू छुप पायेगा ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने