होली भाई दूज की पूजा विधि

Holi Bhai Dooj Tilak Vidhi: होली भाई दूज पर करें कैसे करें अपने भाई का तिलक, जानें नियम और पूजा विधि


होली के ठीक बाद आने वाला भाई दूज भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सफलता की मनोकामना करती हैं। यह पर्व रक्षा बंधन की तरह ही भाई की रक्षा और कल्याण के लिए मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन यमराज अपनी बहन यमुनाजी के घर गए थे, और यमुनाजी ने अपने भाई का तिलक लगाकर अतिथि स्वागत किया था। साथ ही उनकी लंबी आयु की मनोकामना की थी। उसी परंपरा को निभाते हुए आज भी यह पर्व मनाया जाता है।



होली भाई दूज 2025 की तारीख और शुभ मुहूर्त


इस बार होली भाई दूज की तिथि 15 मार्च दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी और 16 मार्च शाम 5:00 बजे तक रहेगी। तिलक करने की शुभ तिथि 16 मार्च से शुरू होगी जो दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी। इस समय तिलक करने से विशेष फल मिलेगा।



भाई को तिलक करने की विधि


  • सबसे पहले घर की साफ-सफाई करें और खुद स्नान कर शुद्ध वस्त्र पहनें।
  • पूजा थाली में रोली, चावल, फूल, मिठाई, दूर्वा घास और दीपक रखकर सजा लें।
  • भाई को पूर्व दिशा की ओर बैठाएं और माथे पर सबसे पहले रोली से तिलक लगाएं। फिर अक्षत (चावल) लगाकर दूर्वा घास उनके सिर पर रखें।
  • भाई की आरती उतारें और उन्हें कुछ मिठाई खिलाएं।
  • भाई को नारियल या कपड़ा और कुछ दक्षिणा दें।
  • भाई को तिलक करते समय यह मंत्र बोलें "यमद्वितीया भ्रातृद्वितीया च वैशाखे होली पूज्यते, तिलकं दत्तं मया तुभ्यं दीर्घायुष्यं सुखं भव।"



होली भाई दूज पर इन बातों का रखें ध्यान


  • इस दिन मांसाहारी भोजन ना करें और शराब के सेवन से भी दूर रहें।
  • भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम बनाए रखें और भूल कर भी झगड़ा न करें।
  • भाई को तिलक करते समय मन में शुभ भाव रखें और उसकी कामना की प्रार्थना करें।
  • इस विधि से भाई को तिलक करने से उसकी उम्र लंबी होती है, और घर में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है।

........................................................................................................
मां अन्नपूर्णा चालीसा (Maa Annapurna Chalisa)

विश्वेश्वर पदपदम की रज निज शीश लगाय ।
अन्नपूर्णे, तव सुयश बरनौं कवि मतिलाय ।

कृष्ण घर नन्द के जन्मे, सितारा हो तो ऐसा हो (Krishna Ghar Nand Ke Janme Sitara Ho To Aisa Ho)

कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,

स्कंद षष्ठी व्रत की पौराणिक कथा

स्कंद षष्ठी व्रत भगवान कार्तिकेय जिन्हें मुरुगन, सुब्रमण्यम और स्कंद के नाम से भी जाना जाता है उनकी पूजा को समर्पित है। यह व्रत मुख्यतः दक्षिण भारत में मनाया जाता है। भगवान कार्तिकेय को युद्ध और शक्ति के देवता के रूप में पूजते हैं।

ऋण-मोचक मंगल-स्तोत्रं (Rin Mochak Mangal Stotram)

मंगलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रद:। स्थिरासनो महाकाय: सर्व-कर्मावरोधकः॥1॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।