नवीनतम लेख
नवीनतम लेख
वट सावित्री पूर्णिमा पूजन विधि (Vat Savitri Purnima Pooja Vidhi)
ज्येष्ठमास की पूर्णिमा को किया जाने वाला व्रत
जन्माष्टमी पूजन विधि (Janmashtami Poojan Vidhi)
भाद्रपद कृष्णपक्ष की अष्टमी का किया जाने वाला व्रत
करवा चौथ पूजा विधि (Karva Chauth Pooja Vidhi )
यह व्रत अति प्राचीन है। इसका प्रचलन महाभारत से भी पूर्व का है। यह व्रत सौभाग्यवती महिलाओं के लिए उत्तम माना गया है।
एकादशी पूजन विधि (Ekadashi Poojan Vidhi )
एकादशी पूजन में विशेष तौर से भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है इस दिन पवित्र नदी या तालाब या कुआं में स्नान करके व्रत को धारण करना चाहिए
पहले बतलाये नियमके अनुसार आसनपर प्राङ्घख बैठ जाय। जलसे प्रोक्षणकर शिखा बाँधे ।
सर्वप्रथम पहले की तरह आचमन कर पवित्री धारण करे। अपने ऊपर और पूजा-सामग्री पर जल का प्रोक्षण करे।
Sampurna Puja Vidhi ( संपूर्ण पूजा विधि )
सर्वप्रथम पूजन में भगवान गणपति का मन से स्मरण करना चाहिए,
भगवती महालक्ष्मी चल एवं अचल, दृश्य एवं अदृश्य सभी सम्पत्तियों, सिद्धियों एवं निधियों की अधिष्ठात्री साक्षात् नारायणी हैं।
सत्यनारायण पूजन विधि (Satyanarayan Puja Vidhi)
व्रत करने वाला पूर्णिमा व संक्रान्ति के दिन सायंकाल को स्नानादि से निवृत होकर पूजा-स्थान में आसन पर बैठ कर श्रद्धा पूर्वक गौरी, गणेश, वरूण, विष्णु आदि सब देवताओं का ध्यान करके पूजन करें और संकल्प करें कि मैं सत्यनारायण स्वामी का पूजन तथा कथा-श्रवण सदैव करूंगा ।
TH 75A, New Town Heights, Sector 86 Gurgaon, Haryana 122004
Our Services
Copyright © 2024 Bhakt Vatsal Media Pvt. Ltd. All Right Reserved. Design and Developed by Netking Technologies