इन्द्रद्युम्न सरोवर तीर्थ, पुरी (Indradyumna Sarovar Shrine, Puri)

दर्शन समय

N/A

इन्द्रद्युम्न सरोवर तीर्थ, यहां स्नान करने से मरने के बाद मिलता है इंद्रलोक 


इन्द्रद्युम्न सरोवर गुंडिचा माता मंदिर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह पवित्र तीर्थ सरोवर पांच-छः मंदिरों से घिरा हुआ है। जगन्नाथ पुरी में मंदिर के आस-पास ऐसे ही 6 चमत्कारी कुंड हैं। इन सभी कुंडों से कोई न कोई पौराणिक कथा भी जुड़ी हुई है। जगन्नाथ पुरी जाने पर इन कुंडों के दर्शन करना भी अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर पुरी की यात्रा अधूरी मानी जाती है। इन्हीं 6 कुंड़ों में से एक है इन्द्रद्युम्न सरोवर।


आखिर क्यों खास है यह कुंड? 


इन्द्रद्युम्न सरोवर कुंड, पुरी के गुंडिचा माता मंदिर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस कुंड का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से माना जाता है। यहां श्री कृष्ण के बालरूप को समर्पित एक मंदिर भी बना हुआ है। इस कुंड को लेकर मान्यता है कि यहां स्नान करने से इंद्रलोक की प्राप्ति होती है। साथ ही यहां पर पिंडदान करने का भी प्रचलन है। कहते हैं कि यहां आकर पिंडदान करने वाले की 21 पीढ़ियों को मुक्ति मिल जाती है। 


इन्द्रद्युम्न सरोवर की कहानी


एक पौराणिक कथा के अनुसार, राजा इन्द्रद्युम्न ने अश्वमेध यज्ञ के दौरान ब्राह्मणों को हजार गायों का दान दिया था। हजारों की संख्या में इन पवित्र गायों के खड़े होने वाले स्थान पर उनके खुरों से पृथ्वी में काफी गहरा गड्ढा बना, जिसने एक बड़े तालाब का रूप लिया। तालाब को गौ मूत्र और जल से भरा गया, जिसे राजा ने अश्वमेध यज्ञ के दौरान प्रयोग किया। इस प्रकार यह तालाब एक तीर्थ बन गया।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।