Logo

नवरात्रि में मां के भोग

नवरात्रि में मां के भोग

नवरात्रि के नौ दिनों में मां को रोज लगाएं अलग-अलग तरह के भोग, प्रसन्न हो जाएंगी माता जगतजननी


नवरात्रि में माता के नौ अलग अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है। देवी का हर रूप विशेष फल देने वाला और मंगलकारी है। ऐसे में मैय्या की पूजन विधि और प्रसाद के साथ नैवेद्य या भोग भी अलग-अलग हैं। जिनका अपना महत्व और विधान है। भक्त वत्सल की नवरात्रि विशेषांक श्रृंखला के इस लेख में हम आपको माता के नौ रूपों के प्रिय भोग या प्रसाद की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आईए शुरू करते हैं मां के प्रसाद और प्रिय भोग की पवित्र यात्रा।


मां शैलपुत्री


नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मैय्या शैलपुत्री को संफेद रंग पसंद है। ऐसे में उनको गाय के घी का बना भोग लगाने का विधान है। मैय्या को घी से बना हुआ हलवा, रबड़ी या मावे के लड्डू का भोग लगाएं। 


ब्रह्मचारिणी 


नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। उनका प्रिय भोग शक्कर और पंचामृत है। 


चंद्रघंटा


नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा की आराधना का है। मैय्या के इस स्वरूप को दूध बहुत प्रिय है। दूध की बनी मिठाई, खीर का भोग लगाने से मैय्या जल्द प्रसन्न होकर मनवांछित फल देती है।


कुष्मांडा 


माता कूष्माण्डा की पूजा नवरात्रि के चौथे दिन होती है। इस दिन मां को मालपुए का भोग लगाया जाता है।


स्कंदमाता


मां दुर्गा के पांचवें रुप को स्कंदमाता के नाम से पूजा गया है। यह स्वरूप माता का ममतामयी स्वरूप है जिसे फल बहुत पसंद हैं। ऐसे में पांच फल और विशेषकर केले का भोग लगाना अति उत्तम है।


कात्यायनी


मां कात्यायनी नवरात्रि की छठ की देवी हैं। कात्यायन ऋषि की पुत्री मां कात्यायनी को मीठे पान, लौकी या शहद का भोग लगाया जाता है।


कालरात्रि


मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने नवरात्रि के सातवें दिन अवतरित हुई है।  मां कालरात्रि को गुड़ और गुड़ से बने प्रसाद का भोग अति प्रिय है।


महागौरी 


गौर वर्ण वाली मां महागौरी माता दुर्गा का आठवां रूप हैं। नवरात्रि की अष्टमी के दिन मां महागौरी को श्रीफल यानी नारियल का प्रसाद अर्पित करें। नारियल का गोला यानी सूखा नारियल भी चढ़ाएं।


सिद्धिदात्री


नवरात्रि का समापन मां के नौवें स्वरूप की आराधना के साथ होता है, जिसे संसार सिद्धिदात्री माता के नाम से पूजता है। दुर्गा मां की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की आराधना में कन्या पूजन का बड़ा महत्व है। इसीलिए मां को चना, हलवा पूड़ी और खीर का भोग अति प्रिय है। यही प्रसाद कन्याओं को भी भोजन के दौरान करवाने से मैय्या प्रसन्न होती हैं। 


........................................................................................................
जब जब हम दादी का, मंगल पाठ करते हैं(Jab Jab Hum Dadiji Ka Mangalpath Karte Hai)

जब जब हम दादी का,
मंगल पाठ करते हैं,

जय जय शिव ओंकारा, हर हर शिव ओंकारा (Jay Jay Shiv Omkara Har Har Shiv Omkara)

ओम जय शिव ओंकारा,
हर हर शिव ओंकारा,

जब जब इनके भक्तों पे, कोई संकट आता है(Jab Jab Inke Bhakto Pe Koi Sankat Aata Hai)

जब जब इनके भक्तों पे,
कोई संकट आता है,

जय महेश जय महादेवा (Jay Mahesh Jay Mahadeva)

तेरे दर पे आ तो गया हूँ,
राह दिखा दे मुझको काबिल कर दे,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang