Logo

दस महाविद्या में मां भुवनेश्वरी विशेष, संसार के वैभव और ऐश्वर्य की देवी

दस महाविद्या में मां भुवनेश्वरी विशेष, संसार के वैभव और ऐश्वर्य की देवी

देवी अवतार के दस महाविद्याओं का संबंध भगवान विष्णु के दस अवतारों से है। इन्हीं में वैभव और ऐश्वर्य की देवी शताक्षी और शाकम्भरी नाम से प्रसिद्ध भुवनेश्वरी देवी भी है। भुवनेश्वरी को आदिशक्ति और मूल प्रकृति की देवी कहा जाता हैं। भुवनेश्वरी शक्तिवाद की दस महाविद्या देवियों में से एक हैं जो भगवान शिव की इष्टदेवी भी है। दक्षिण भारत में भुवनेश्वरी देवी की विशेष रूप से पूजा की जाती हैं। भुवनेश्वरी आदिशक्ति दुर्गा माता के दस महाविद्याओं का पंचम स्वरूप है और इसका महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसी रूप में त्रिदेवों ने माता के दर्शन किए हैं। इस बात का उल्लेख देवी भागवत पुराण में है।


भुवनेश्वरी का अर्थ  


भुवनेश्वरी का अर्थ संसार भर के ऐश्वर्य और वैभव की स्वामिनी देवी होता है। वैभव सांसारिक पदार्थों का सुख है और ऐश्वर्य एक ईश्वरीय गुण है जो आंतरिक आनंद है। ऐश्वर्य दैवीय, आध्यात्मिक, भावनात्मक आनंद है। 


भुवनेश्वरी देवी का स्वरूप


भुवनेश्वरी के चार हाथ हैं। इन चार हाथों में मैया गदा जो शक्ति का प्रतीक है। राजंदंड जो व्यवस्था का प्रतीक है, धारण की हैं। वही एक भुजा में माला नियमितता के प्रतीक स्वरूप है और एक हाथ आशीर्वाद मुद्रा में प्रजापालन की भावना को दर्शा रहा है। मैया का आसन जगत पर माता कीशासनपीठ और सर्वोच्च सत्ता का प्रमाण दे रहा है। 


भुवनेश्वरी की पूजा का विशिष्ट लाभ 


पुत्र प्राप्ति के लिए माता भुवनेश्वरी की आराधना फलदायी मानी जाती है। भुवनेश्वरी महाविद्या की आराधना से सूर्य के समान ऊर्जा, जीवन में मान सम्मान की प्राप्ति होती हैं। पुत्र प्राप्ती के लिए भुवनेश्वरी देवी की विशेष पूजा का विधान है। देवी भुवनेश्वरी हमें सभी बुरी बलाओं से बचाती हैं। 


देवी भुवनेश्वरी की पूजा विधि 


दस महाविद्याओं में से एक माता भुवनेश्वरी की आराधना करने के लिए लाल वस्त्र बिछाकर चौकी पर माता का चित्र स्थापित करें।


भुवनेश्वरी माता को प्रसन्न करने हेतु त्रैलोक्य मंगल कवचम्, भुवनेश्वरी कवच, श्री भुवनेश्वरी पंजर स्तोत्रम का पाठ करें। 

 

माता भुवनेश्वरी का मंत्र:
ह्नीं भुवनेश्वरीयै ह्नीं नम:

........................................................................................................
मासिक दुर्गाष्टमी 2025 लिस्ट

सनातन धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी का एक विशेष महत्व है, जो हर माह अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। 2025 में पहली मासिक दुर्गाष्टमी 7 जनवरी को मनाई जाएगी। इस दिन मां दुर्गा का पूजन और व्रत किया जाता है। जो भी इस दिन मां दुर्गा की पूजा और व्रत करता है।

महाकुंभ में स्नान करने के नियम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा। इस पवित्र पर्व में लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से शामिल होंगे। इस दौरान वे संगम नदी पर स्नान करेंगे। महाकुंभ में इस स्नान का बहुत महत्व है। माना जाता है कि महाकुंभ में स्नान से सभी पाप समाप्त हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

महाकुंभ में सबसे पहले शाही स्नान कौन करेगा

महाकुंभ मेला सनातन धर्म में एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पर्व है, जो हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है। यह मेला चार प्रमुख स्थानों—प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित किया जाता है।

कल्पवास में खाने के नियम

हर साल माघ माह के दौरान कल्पवास के लिए प्रयागराज में भक्तों का जमावड़ा होता है, लेकिन इस बार का महाकुंभ माघ माह में होने के कारण इस संख्या में दोगुना इजाफा होने की उम्मीद है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang