Logo

होलिका दहन तिथि और शुभ मुहूर्त

होलिका दहन तिथि और शुभ मुहूर्त

Holika Dahan 2025 Date: होलिका दहन कब है, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त, भद्रा की स्थिति


होली तिथि 2025: होली खुशियों, उल्लास, रंगों और उत्साह का त्योहार है जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है। लोग अपने सारे गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे पर रंग और गुलाल लगाकर प्यार के रंग में सराबोर हो जाते हैं। होली का त्योहार पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। होली को देश के अन्य हिस्सों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे फगुआ, होरी, धुलेंडी, डोल, धूलिवंदन आदि। तो चलिए अब जानते हैं कि इस साल रंगों का त्योहार होली कब मनाई जाएगी।



होली 2025 कब मनाई जाएगी?


ज्यादातर त्योहारों की तरह होली की तारीख को लेकर भी लोगों में असमंजस की स्थिति है। होली की दो तारीख नजदीक आ रही हैं- 14 और 15 मार्च। ऐसे में लोग यह नहीं जान पा रहे हैं कि उन्हें किस दिन होली मनानी चाहिए। तो आपको बता दें कि हर साल होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। 


पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 13 मार्च को सुबह 10:35 बजे से शुरू होगी। फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 14 मार्च को दोपहर 12:35 बजे समाप्त होगी। ऐसे में होली की सही तिथि 14 मार्च है, इसलिए इसी दिन रंगवाली होली मनाई जाएगी। होली का त्योहार 14 मार्च को पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।



होलिका दहन 2025 कब है?


होली से पहले होलिका दहन किया जाता है। इस साल होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11:26 बजे से 12:48 बजे तक रहेगा। इस शुभ मुहूर्त में होलिका दहन करना बेहतर रहेगा। आपको बता दें कि होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है।


........................................................................................................
मुझे चरणो से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले (Mujhe Charno Se Lagale Mere Shyam Murliwale)

मुझे चरणो से लगा ले,
मेरे श्याम मुरली वाले,

मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में: शिव भजन (Mujhe Daas Bana Ke Rakh Lena Bholenath Tum Apne Charno Mein)

मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,
मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,

मुझे दास बनाकर रख लेना (Mujhe Das Banakar Rakh Lena)

मुझे दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,

मुझे झुँझनु में अगला जनम देना (Mujhe Jhunjhunu Me Agla Janam Dena)

मेरी भक्ति के बदले वचन देना,
मुझे झुँझनु में अगला जनम देना ॥

यह भी जाने
HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang