Logo

3rd June 2025 Panchang (3 जून 2025 का पंचांग)

3rd June 2025 Panchang (3 जून 2025 का पंचांग)

Aaj Ka Panchang: आज 3 जून 2025 का शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय, आज की तिथि और ग्रह


Aaj Ka Panchang 3 June 2025: आज 3 जून 2025 को ज्येष्ठ माह का 23वां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष तिथि अष्टमी है। आज मंगलवार का दिन है। इस तिथि पर हर्षण और वज्र योग रहेगा। सूर्य और चंद्र देव वृषभ राशि में रहेंगे। आपको बता दें, आज मंगलवार के दिन अभिजीत मुहूर्त 11:52 ए एम से 12:47 पी एम तक रहेगा। इस दिन राहुकाल 03:48 पी एम से 05:32 पी एम तक रहेगा। आज वार के हिसाब से आप मंगलवार का व्रत रख सकते हैं, जो भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। आज धूमावती जयंती और मासिक दुर्गाष्टमी भी है। आइए भक्त वत्सल के इस लेख में हम विस्तार से आपको आज के पंचांग के बारे में बताएंगे कि आज आपके लिए शुभ मुहूर्त क्या है। किस समय कार्य करने से शुभ परिणाम की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आज किन उपायों को करने से लाभ हो सकता है। 


आज का पंचांग 3 जून 2025

  • तिथि- अष्टमी (09:56 पी एम तक)
  • नक्षत्र - रोहिणी
  • दिन/वार - मंगलवार
  • योग - हर्षण और वज्र 
  • करण - विष्टि, बव और बालव 

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि प्रारंभ - 2 जून 08:34 पी एम से 

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि समाप्त - 09:56 पी एम तक 


सूर्य-चंद्र गोचर

  • सूर्य - वृषभ
  • चंद्र - सिंह 


सूर्य और चंद्रमा का मुहूर्त

  • सूर्योदय - 05:23 ए एम
  • सूर्यास्त - 07:16 पी एम
  • चन्द्रोदय - 12:22 पी एम
  • चन्द्रास्त - 01:07 ए एम, जून 04   


आज का शुभ मुहूर्त और योग 3 जून 2025

  • रवि योग - 12:58 ए एम, जून 04 से 05:23 ए एम, जून 04
  • ब्रह्म मुहूर्त - 04:02 ए एम से 04:43 ए एम
  • अभिजीत मुहूर्त - 11:52 ए एम से 12:47 पी एम
  • अमृत काल - 06:02 पी एम से 07:46 पी एम
  • विजय मुहूर्त - 02:38 पी एम से 03:34 पी एम
  • गोधूलि मुहूर्त - 07:14 पी एम से 07:35 पी एम
  • संध्या मुहूर्त - 07:16 पी एम से 08:16 पी एम


आज का अशुभ मुहूर्त 3 जून 2025

  • राहु काल - 03:48 पी एम से 05:32 पी एम 
  • गुलिक काल - 12:19 पी एम से 02:03 पी एम  
  • यमगंड - 08:51 ए एम से 10:35 ए एम
  • वर्ज्य - 07:36 ए एम से 09:21 ए एम
  • आडल योग -12:58 ए एम, जून 04 से 05:23 ए एम, जून 04
  • भद्रा योग - 05:23 ए एम से 09:10 ए एम


3 जून 2025 पर्व/त्योहार/व्रत

  • मंगलवार का व्रत - आज आप सोमवार का व्रत रख सकते हैं, जो हनुमान जी को समर्पित है। 


आज का उपाय 3 जून  2025

मंगलवार के उपाय - मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं। सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और फिर हनुमान मंदिर में जाकर भगवान हनुमान की पूजा करें। उन्हें लाल सिंदूर और चमेली के फूल चढ़ाएं। इसके अलावा आप हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शक्ति और साहस में वृद्धि होती है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है।


3 जून 2025 आज के पंचांग का महत्व / पर्व त्योहार 

धूमावती जयंती माता धूमावती का प्राकट्य दिवस है, जो दस महाविद्याओं में से एक हैं और विशेष रूप से तांत्रिक साधना में पूजनीय मानी जाती हैं। जब देवी धूमावती के उग्र रूप की आराधना से जीवन की रुकावटें, दरिद्रता, भय और शत्रु बाधाएं दूर होती हैं। वे विधवा स्वरूप में ज्ञान, वैराग्य और अंतर्ज्ञान की प्रतीक हैं। इस दिन साधक तंत्र-साधना, उपासना और विशेष मंत्रों द्वारा देवी का आह्वान करते हैं, जिससे असाध्य कार्य सिद्ध होते हैं और अदृश्य शक्तियों से रक्षा मिलती है।

मासिक दुर्गाष्टमी या मासिक दुर्गा अष्टमी हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को आती है और यह देवी दुर्गा की आराधना का मासिक पर्व है। यह दिन विशेष रूप से शक्ति, साहस और मनोकामना पूर्ति के लिए उपयुक्त माना जाता है। इस दिन उपवास, दुर्गा सप्तशती पाठ, दुर्गा चालीसा का पाठ, और कन्या पूजन करने से घर में सुख-शांति, समृद्धि और नकारात्मकता का नाश होता है। मासिक दुर्गाष्टमी उन भक्तों के लिए विशेष फलदायक होती है जो नियमित रूप से देवी की कृपा चाहते हैं और अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखना चाहते हैं।

........................................................................................................
श्रीराम जन्म (Shri Ram Janam)

सनकादिक मुनि के श्राप बना रामावतार का कारण, मनु और शतरूपा को विष्णु के वरदान के रूप में मिले पुत्र राम, Sanakaadik Muni ke shraap se bane Raamaavataar, Manu aur shataroopa ko Vishnu ke roop mein mile putr Ram

श्री कृष्ण जन्म (Shri Krishna Janam)

आकाशवाणी बनी कंस का काल, जानें बुधवार को ही क्यों कृष्ण अवतार में जन्में प्रभु, Aakaashavaanee banee Kans ka kaal, jaanen budhavaar ko hee kyon Krshn avataar mein janmen prabhu

भगवान विष्णु की उत्पत्ति, Bhagavaan Vishnu kee utpatti

शिव की इच्छा से जन्में हैं भगवान विष्णु, जानें कैसे मिला विष्णु नाम?, Shiv kee ichchha se janmen hain bhagavaan vishnu, jaanen kaise mila vishnu naam?

ब्रह्मा जी के पांच मंदिर (Brahma Ji ke Paanch Mandir)

पुष्कर के अलावा इन पांच और मंदिरों में कर सकते हैं भगवान ब्रह्मा के दर्शन, Pushkar ke alaava in paanch aur mandiron mein kar sakate hain Bhagavaan Brahma ke darshan

यह भी जाने
HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang