नवीनतम लेख
भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले गणेश भगवान को याद किया जाता है, ताकि उस काम में कोई बाधा न आए। बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन विशेष विधि-विधान के साथ पूजा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और आपको मनोवांछित फल देते हैं। तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे चमत्कारी मंत्र बताने जा रहे हैं जिनका जाप करने से व्यक्ति के जीवन की दशा बदल सकती है।
अगर आप मनोवांछित फल पाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन पूजा के समय भगवान गणेश को मोदक और दूर्वा अर्पित करें। इस समय गणेश जी के नामों का मंत्र जाप करें। वहीं, पूजा समापन के बाद हरे रंग की चीजों का दान अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार करें। इस उपाय को करने से गणेश जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा साधक पर बरसती है।
बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का दान करना चाहिए। साथ ही इस दिन परिवार के साथ हरी मूंग की दाल का सेवन करना भी लाभकारी होता है। दरअसल, ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और भगवान गणेश व लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है। बुधवार के दिन शिवलिंग पर भी हरी मूंग अर्पित कर सकते हैं।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।