Logo

श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर इस्कॉन चौपाटी मुंबई (Sri Sri Radha Gopinath Temple, ISKCON Chowpatty, Mumbai)

श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर इस्कॉन चौपाटी मुंबई (Sri Sri Radha Gopinath Temple, ISKCON Chowpatty, Mumbai)

मुंबई का पहला इस्कॉन मंदिर, 1905 से लक्ष्मी नारायण मंदिर के रूप में है स्थापित


श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर इस्कॉन चौपाटी दक्षिण मुंबई में स्थित है। ये मरीन ड्राइव पर चौपाटी बीच के बहुत पास है। श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर 1988 में औपचारिक रूप से संकल्पित हुआ था। यह मंदिर भारतीय विद्या भवन और बाबुलनाथ मंदिर को जोड़ने वाली सड़क के बीच में स्थित है। यह मंदिर भारत के उन गिने-चुने मंदिरों में से एक है, जिसमें वातानुकूलित या एसी हॉल हैं। बता दें कि मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान, पीने का पानी, संगीत प्रणाली, वाटर कूलर, बैठने की बेंच, सीसीटीवी सुरक्षा, विकलांगों के लिए पहुँच सक्षम, जूते की दुकान, शौचालय, उपहार की दुकान और गोविंददास रेस्तरां की सुविधाएं उपलब्ध हैं। मंदिर में प्रवेश निःशुल्क है। 


कैसे पहुंचे मंदिर


मंदिर पहुंचने का निकटतम रेलवे स्टेशन ग्रांट रोड स्टेशन है। पश्चिमी लाइन पर ग्रांट रोड स्टेशन पर आने के लिए मुंबई के किसी भी हिस्से से लोकल ट्रेन पकड़ी जा सकती है। ग्रांट रोड स्टेशन से मंदिर तक आप पैदल भी जा सकते हैं, यहां से 10-15 मिनट का समय लगता है। मुंबई घूमने का सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से मार्च के बीच है। मुंबई हवाई, रेल और सड़क के कुशल नेटवर्क द्वारा भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।


समय : सुबह 5:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे, 

शाम : 4:30 बजे से रात 9:00 बजे तक

........................................................................................................
तेरे नाम का करम है ये सारा (Tere Naam Ka Karam Hai Ye Sara)

तेरे नाम का करम है ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये,

तेरे नाम की धुन लागी (Tere Naam Ki Dhun Lagi)

तेरे नाम की धुन लागी,
मन है तेरा मतवाला,

तेरे पूजन को भगवान, बना मन मंदिर आलीशान - भजन (Tere Pujan Ko Bhagwan)

तेरे पूजन को भगवान,
बना मन मंदिर आलीशान ।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang