Logo

कब बना किन्नर अखाड़ा?

कब बना किन्नर अखाड़ा?

MahaKumbh 2025 : किन्नर अखाड़े में 3000 से ज्यादा सदस्य,  जानिए क्यों बना था कुंभ का सबसे नया अखाड़ा 


अखाड़े महाकुंभ की शान होते हैं। इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ मेले में पहुंचते हैं। अखाड़ा परिषद ने कुल 13 अखाड़ों को मान्यता दे रखी है। यह अखाड़े बड़े लोकप्रिय और प्रसिद्ध है। इनमें आम तौर पर महिला संत और पुरुष संत होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन्नरों का एक अपना अखाड़ा भी है, जिसे किन्नर अखाड़ा के नाम से जाना जाता है। जी हां किन्नर अखाड़ा देश का 13वां सबसे बड़ा अखाड़ा है। जिसमें 3000 से ज्यादा किन्नर है। 


2018 में इसकी स्थापना हुई थी। वहीं 2019 के नासिक कुंभ से यह अस्तित्व में आया और कुछ ही समय में प्रसिद्ध हो गया। बता दें कि इस अखाड़े में शामिल होने के भी अपने नियम और इसकी अपनी पूजा पद्धति है । चलिए आपको इस अखाड़े के बारे में और विस्तार से बताते हैं।


2018 में किन्नर अखाड़े की स्थापना 


किन्नर अखाड़े की स्थापना 2018 में हुई थी। इसका उद्देश्य किन्नरों की छवि को बदलना और उन्हें उनकी पहचान दिलाना था। 2019 के प्रयागराज कुंभ में यह पहली बार दिखाई दिया था। इस दौरान अखाड़े को सनातन धर्म की मुख्यधारा में शामिल होने का मौका मिला। अखाड़े के अनुयायियों ने समाज के अन्य वर्गों को संदेश दिया कि  धर्म और आध्यात्मिकता पर किसी एक वर्ग का अधिकार नहीं है।


देश भर में किन्नरों के 13 उप अखाड़े  


किन्नर अखाड़ा श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अधीन आता है। इसके भी बाकि अखाड़ों की तरह देश के 10 स्थानों पर मठ है। । देश भर में इसी अखाड़े के ही 13 उप अखाड़े है।  इसमें शैव संप्रदाय को मानने वाले किन्नर, भगवान विष्णु को मानने वाले किन्नर, और गुरु नानक देव जी को मानने वाले किन्नर शामिल है। इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में बहुचरा माता का मंदिर है, जिसे मुर्गी वाली माता का मंदिर कहा जाता है। कहा जाता है कि किन्नरों की यह माता देवी और सबसे पहला किन्नर अखाड़े में इन्हीं की पूजा होती हैं। 


सामाजिक प्रभाव 


किन्नर अखाड़ा न केवल धार्मिक क्षेत्र में, बल्कि सामाजिक सुधार के क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से काम रहा  है। यह संगठन किन्नरों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए काम करता है। इसके जरिए अखाड़ा समाज में किन्नरों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण को बदलने की कोशिश कर रहा है।इसी कारण से अखाड़े में शामिल  होने के लिए किन्नर को अपने पुराने जीवन का सबकुछ छोड़ना पड़ता है।


किन्नरों की छवि बदलने का उद्देश्य


अखाड़ा सिर्फ इसलिए नहीं बनाया गया है कि हम धर्म के क्षेत्र में कोई दखल हो। दरअसल इस अखाड़े की कोशिश है किन्नरों की छवि को बदलना था। इसी कारण से  किन्नर अखाड़ा न केवल धार्मिक क्षेत्र में, बल्कि सामाजिक सुधार के क्षेत्र में भी सक्रिय है। यह संगठन किन्नरों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए काम करता है। इसके माध्यम से समाज में किन्नरों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण को बदलने की कोशिश की जा रही है।


........................................................................................................
संसार का सारा सुख केवल, श्री राम तुम्हारे चरणों में(Sansar Ka Sara Sukh Keval Shree Ram Tumhare Charno Mein)

संसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में,

संसार के लोगों से आशा ना किया करना(Sansar Ke Logon Se Asha Na Kiya Karna)

संसार के लोगों से आशा ना किया करना,
जब कोई ना हो अपना,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम(Sanso Ki Mala Pe Simru Main Pee Ka Naam)

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,
अपने मन की मैं जानूँ, और पी के मन की राम,

Sanwali Surat Pe Mohan Dil Diwana Ho Gaya (सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया)

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang