मां ज्वाला देवी की कथा

ज्वाला देवी की ज्वाला का क्या है रहस्य, बेहद रोचक है कथा 


मां भगवती के 51 शक्तिपीठों में से एक, ज्वालामुखी मंदिर, अपनी अनूठी विशेषता के लिए प्रसिद्ध है। इसे 'जोता वाली मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता सती के शरीर के टुकड़े जहां-जहां गिरे, वहां-वहां शक्तिपीठ स्थापित हुए। इस मंदिर में माता सती की जीभ गिरी थी, इसलिए यहां वे ज्वाला के रूप में विराजमान हैं। भगवान शिव यहां उन्मत भैरव के रूप में विद्यमान हैं। इस मंदिर का सबसे बड़ा चमत्कार है यहां मौजूद नौ अखंड ज्वालाएं, जो पृथ्वी के गर्भ से निकलती हैं। इन ज्वालाओं को मां के नौ अलग-अलग रूपों का प्रतीक माना जाता है। सदियों से, वैज्ञानिक और धार्मिक विद्वान इन ज्वालाओं के रहस्य को सुलझाने की कोशिश करते रहे हैं लेकिन आज तक सुलझ नहीं पाया है। आइए भक्त वत्सल के इस लेख में ज्वाला देवी की कथा और महत्व के बारे में विस्तार से जानते हैं। 



ज्वाला देवी की 9 ज्वाला का महत्व 


ज्वाला देवी मंदिर में माता के नौ स्वरूपों का अद्भुत दर्शन होता है, जो बिना तेल या बाती के नौ अखंड ज्योतियों के रूप में प्रकट होते हैं। इनमें से प्रमुख ज्वाला माता ज्वाला देवी स्वयं हैं, जो भक्तों को आशीर्वाद देती रहती हैं। अन्य आठ ज्वालाएँ मां अन्नपूर्णा, मां विंध्यवासिनी, मां चंडी, मां महालक्ष्मी, मां हिंगलाज, मां सरस्वती, मां अंबिका और मां अंजी हैं, जो भक्तों की विभिन्न मनोकामनाएँ पूरी करती हैं।



मां ज्वाला की पौराणिक कथा क्या है?


पौराणिक कथा के अनुसार एक बार, भक्त गोरखनाथ मां ज्वाला देवी की असीम भक्ति में लीन होकर तपस्या कर रहे थे। तपस्या के दौरान उन्हें भूख लगी तो उन्होंने मां से प्रार्थना की, "मां, आप थोड़ा पानी गर्म कर दें, मैं मीक्षा मांगकर जल्दी ही लौट आऊंगा।" मां ने आशीर्वाद दिया और गोरखनाथ मीक्षा लेने चले गए।


कहा जाता है कि गोरखनाथ मीक्षा लेने गए और फिर कभी वापस नहीं लौटे। माना जाता है कि मां ज्वाला देवी ने तब एक अद्भुत चमत्कार किया। उन्होंने स्वयं एक ज्वाला प्रज्वलित की, जो आज भी मंदिर में जलती रहती है। यह वही ज्वाला है जिसके लिए गोरखनाथ ने मां से पानी गर्म करने को कहा था।


कुछ ही दूरी पर एक कुंड है, जिसे गोरखनाथ की डिब्बी कहा जाता है। इस कुंड से लगातार भाप निकलती रहती है। मान्यता है कि यह कुंड उसी पानी से भरा हुआ है जिसे मां ज्वाला देवी ने गर्म करने के लिए कहा था।


कहा जाता है कि कलयुग के अंत में गोरखनाथ इसी मंदिर में वापस लौटेंगे और तब तक यह ज्वाला जलती रहेगी।



अकबर ने ज्वाला बुझाने के लिए कई प्रयास किए


बादशाह अकबर ने मंदिर की अखंड ज्योति के बारे में सुनकर अपनी शक्ति और प्रभाव को परखने की ठानी। उसने अपनी विशाल सेना को बुलाकर बार-बार प्रयास किए, जल की धाराओं से ज्वाला को बुझाने की कोशिश की, लेकिन अग्नि देवी की शक्ति के आगे सब व्यर्थ साबित हुआ। फिर उसने एक विशाल नहर का निर्माण करवाया और मंदिर में प्रचंड जल प्रवाह किया, लेकिन ज्वाला प्रज्ज्वलित होती रही। मां के इस चमत्कार ने अकबर को विनम्र बना दिया। उसने मां को प्रसन्न करने के लिए सवा मन सोने का छत्र चढ़ाया, परंतु माता ने इसे स्वीकार नहीं किया। वह छत्र धातु का रूप धारण कर गिर गया, और आज तक कोई नहीं जान पाया कि वह कौन सी धातु थी।



ज्वाला माता के दरबार में हर इच्छा होती है पूरी 


ज्वाला माता के मंदिर से जुड़ी ध्यानू भगत की कहानी बेहद प्रसिद्ध है। कहते हैं कि अपनी अटूट भक्ति सिद्ध करने के लिए ध्यानू भगत ने माता को अपना शीश अर्पित कर दिया था। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से माता से कोई भी मनोकामना मांगता है, वह अवश्य पूरी होती है। माता के दरबार से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता। ध्यानू भगत की भक्ति का यह परम यज्ञ ज्वाला माता के मंदिर को एक पवित्र तीर्थस्थल बनाता है।




........................................................................................................
हे आनंदघन मंगलभवन, नाथ अमंगलहारी (Hey Anand Ghan Mangal Bhawa)

हे आनंदघन मंगलभवन,
नाथ अमंगलहारी,

कब दर्शन देंगे राम परम हितकारी (Kab Darshan Denge Ram Param Hitkari)

भीलनी परम तपश्विनी,
शबरी जाको नाम ।

सात्विक मंत्र क्या है?

हिंदू धर्म और सनातन परंपरा में मंत्रों का विशेष महत्व है। इनके उच्चारण से ना सिर्फ आध्यात्मिक उन्नति होती है। बल्कि, यह मानसिक और शारीरिक शांति भी प्रदान करता है।

आज अयोध्या की गलियों में, घुमे जोगी मतवाला: भजन (Aaj Ayodhya Ki Galiyon Mein Ghume Jogi Matwala)

आज अयोध्या की गलियों में,
घुमे जोगी मतवाला,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने