Logo

चैत्र नवरात्रि कथा

चैत्र नवरात्रि कथा

Chaitra Navratri Katha: चैत्र नवरात्रि क्यों मनाई जाती है, जानें इससे जुड़ी पौराणिक कहानी


चैत्र नवरात्रि हिंदू नव वर्ष के साथ आती है और इसे विशेष धार्मिक महत्व प्राप्त है। पंचांग के अनुसार, 2025 में चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल तक चलेगी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी पौराणिक कथा।


चैत्र नवरात्रि से जुड़ी पौराणिक कथा


महिषासुर, जो रम्भासुर का पुत्र था, अत्यंत शक्तिशाली हो गया और उसने ब्रह्माजी से वरदान प्राप्त कर लिया कि उसकी मृत्यु केवल एक स्त्री के हाथों ही हो सकती है। इस कारण, उसने तीनों लोकों पर अत्याचार शुरू कर दिया।

देवताओं की प्रार्थना पर माता दुर्गा ने अपने नौ रूप प्रकट किए। नौ दिनों तक चले घमासान युद्ध के बाद, देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध किया। इसी के उपलक्ष्य में चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है।


चैत्र नवरात्रि के दौरान प्रमुख धार्मिक कार्य


  • कलश स्थापना: घर में घट स्थापना की जाती है।
  • पूजा: देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है।
  • व्रत: भक्तजन नौ दिनों तक उपवास रखते हैं और दान-पुण्य करते हैं।

........................................................................................................
पंचबलि क्या है

पितृ पक्ष में कौए को भोजन क्यों कराया जाता है, जानिए पितरों से कैसे जुड़ा है पंचबलि

कैसे शुरु हुई पितृपक्ष की परंपरा

महाभारत के बड़े योद्धा की गलती से शुरू हुई 'पितृ पक्ष' की परंपरा, सनातन संस्कृति से जुड़ा है महत्व

पितृदोष के 10 प्रकार

विवाह और संतान उत्पत्ति के साथ गरीबी भी हो सकती है पितृदोष की वजह, जानिए पितृदोष के 10 प्रकार

पितृपक्ष में क्यां करें, क्या नहीं

पितृपक्ष में नहीं करना चाहिए मांसाहारी भोजन, नई वस्तुएं खरीदने पर भी रोक, जानिए क्या करें क्या न करें

यह भी जाने
HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang