Logo

आमलकी एकादशी पौराणिक कथा

आमलकी एकादशी पौराणिक कथा

 Amalaki Ekadashi Katha: ब्रह्मा जी के आंसुओं से हुई थी आंवले की उत्पत्ति, यहां पढ़ें पौराणिक कथा 


फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी के अलावा आंवला एकादशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन आंवले पेड़ की उत्तपति हुई थी। आंवले पेड़ की उत्पति को आमलकी एकादशी के रूप में इस दिन मनाया जाता है। साल में दो बार इस पेड़ की पूजा की जाती है। एक आमलकी एकादशी और दूसरा कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि जिसे आंवला नवमी के रूप में मनाया जाता है। आइए विस्तार में आंवले पेड़ की उत्पत्ति से जुड़ी रोचक पौराणिक कथाओं के बारे में जानें



आमलकी एकादशी का शुभ मुहूर्त


हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 9 मार्च को सुबह 7:45 बजे प्रारंभ होगी। इस तिथि का समापन 10 मार्च को सुबह 7:44 बजे होगा। इस प्रकार, उदयातिथि के अनुसार आमलकी एकादशी 10 मार्च को मनाई जाएगी और इसी दिन इसका व्रत किया जाएगा।



ब्रम्हा जी के आंसू से उत्पन्न हुआ आंवले का पेड़


मान्यता के मुताबिक जिस तरह शिवजी के आंसूओं से रुद्राक्ष की उत्पत्ति हुई उसी तरह ब्रम्हा जी के आंसूओं से आंवले के पेड़ की उत्पत्ति हुई थी। पौराणिक कथा के मुताबिक, जब पूरी पृथ्वी जलमग्न हो गई थी तब ब्रम्हा जी के मन में सृष्टि दोबारा शुरू करने का विचार आया और कमल पुष्प पर बैठकर ब्रम्हा जी परब्रम्हा की तपस्या करने लगे। ब्रम्हा जी की तपस्या से खुश होकर परब्रम्हा भगवान विष्णु प्रकट हुए जिन्हें देखकर ब्रम्हा जी खुशी से रोने लगे और उनके आंसू भगवान विष्णु के चरणों पर गिरने लगे और ब्रम्हा जी के आंसूओं से आमलकी यानी आंवले का वृक्ष उत्पन्न हुआ। जिस पर भगवान विष्णु ने कहा कि यह आंवला का पेड़ हमेशा ही मुझे प्रिय रहेगा। साथ ही जो भी इस पेड़ की पूजा करेगा उसके सारे पाप मिट जाएंगे और उसे मोक्ष की प्राप्ति अवश्य होगी। 



भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है आंवला 


आंवले को धातृ वृक्ष भी कहते हैं। यह वृक्ष धर्म का आधार माना जाता है और भगवान विष्णु को बेहद प्रिय भी है। सृष्टि की रचना के क्रम में सबसे पहले आंवले का वृक्ष ही उत्पन्न हुआ था। इसलिए इसे आदिरोह या आदि वृक्ष भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार जिस तरह समुद्र मंथन में विष की हल्की बूंदें जहां-जहां गिरी वहां पर भांग-धतूरा जैसी बूटियां जन्मीं तो वहीं अम़ृत की बूंदें जहां छलकीं वहां पर आंवला और अन्य गुणकारी पेड़ों का जन्म हुआ।



आमलकी एकादशी पर आंवले की पूजा का महत्व


फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान जनार्दन, मां लक्ष्मी के साथ आंवले के वृक्ष पर निवास करते हैं। इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा और परिक्रमा करने से व्यक्ति सभी पापों से मुक्त हो जाता है और मृत्यु के बाद उसे बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है। 


........................................................................................................
19 June 2025 Ank Jyotish (19 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

आज का दिन यानी 19 जून 2025, अंक ज्योतिष के अनुसार कई लोगों के लिए शुभ साबित हो सकता है। आपको बता दें कि मूलांक उस अंक को कहते हैं जो आपकी जन्म तारीख (केवल तारीख) को जोड़कर प्राप्त होता है।

20 June 2025 Ank Jyotish (20 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

20 जून 2025 का दिन अंक ज्योतिष के हिसाब से खास महत्व रखता है। अगर आप अपनी जन्म तारीख के आधार पर अंकशास्त्र में विश्वास करते हैं, तो यह जानना जरूरी है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।

रुद्राभिषेक पूजा विधि

अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन से हर संकट टल जाए और भोलेनाथ की कृपा बनी रहे, तो रुद्राभिषेक से बढ़िया उपाय कोई नहीं।

चंडी पाठ और हवन की विधि

मां दुर्गा को प्रसन्न करने का एक शक्तिशाली माध्यम है चण्डी पाठ और चण्डी हवन। यह न केवल आपके शत्रु को परास्त करता है बल्कि जीवन की सभी बाधाएं, रोग-दुःख और ग्रहदोष से भी मुक्ति दिलाता है।

यह भी जाने
HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang