श्री शिव कुंड सोहना (Shri Shiv Kund Sohna)

दर्शन समय

6 AM - 9 PM

शिव कुंड में स्नान से दूर होता है चर्म रोग, बंजारे ने किया था इस कुंड का निर्माण 


दिल्ली से 60 किमी दूर हरियाणा की सीमा पर सोहना नामक स्थान पर शिवकुंड स्थित है। यहां मान्यता है कि इस कुंड में स्नान करने से चर्म रोग खत्म हो जाता है। इस कुंड का पानी हमेशा गर्म रहता है जो मंदिर से निकलता है। 

पानी में प्राकृतिक रूप से गंधक मिली होती है। लोगों का मानना है कि इस कुंड में स्नान करने से त्वचा रोग ठीक हो जाते है। आस-पास के डॉक्टर भी इसकी सलाह देते हैं। सोमवती अमावस्या, फाल्गुन और सावन के महीनों के दौरान लोग बड़ी संख्या में मंदिर के कुंड में स्नान करने पहुंचते हैं।

सोहना करीब 900 साल पहले राजा सावन सिंह ने  बसाया था। ऋषि शौनक के नाम पर इस स्थान का नाम सोहना रखा गया। यहां स्थित शिव कुंड प्राकृतिक कुंड है, जिसकी खोज चतुर्भुज नाम के एक बंजारे ने की थी।


जमीन के 55 फीट गहराई से निकलता है पानी


यहां पर गर्म पानी धरती में 55 फीट गहराई से निकलता है जो कुंड में एकत्र होता है। इस प्राकृतिक कुंड को ऊपर से कवर किया गया है। इस मुख्य कुंड को सखाम बाबा कहा जाता है। इस कुंड को ग्वालियर के राजा द्वारा बनवाया गया था। इसके मुख्य कुंड के पानी को दो अलग-अलग कुंडो में डाला जाता है। यहां पर महिलाओं और पुरुषों के स्नान करने के लिए अलग-अलग कुंड है। कुंड में स्नान करने के लिए दो प्रकार की व्यवस्था है। एक जिसमें कोई रुपये नहीं लगते और दूसरा स्नान करने के लिए बुकिंग भी करा सकते हैं। 


कार्यक्रमों में इस्तेमाल होता है जल


इस गर्म जल सरोवर को चर्म रोग, खांसी, दर्द इत्यादि बीमारियों के लिए रामबाण माना जाता है। लोग कई-कई महीनों तक यहां ठहर कर सरोवर में स्नान करके लाभ प्राप्त करते हैं। इसके अलावा शादी, जन्म-मरण के कार्यक्रमों में स्थानीय सरोवर के जल का इस्तेमाल करना पुण्य समझा जाता है। परिवार में संतान-पुत्र की प्राप्ति पर सरोवर की गुंबद पर ध्वजा चढ़ाते हैं। 


शिव कुंड कैसे पहुंचे


हवाई मार्ग - यहां पहुंचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट है। ये शिव कुंड से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से आप मंदिर के लिए टैक्सी ले सकते हैं।

रेल मार्ग - इस मंदिर के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन गुरुग्राम रेलवे स्टेशन है। ये शिव कुंड से लगभग 4.6 किलोमीटर है। रेलवे स्टेशन से आप स्थानीय परिवहन या ऑटो के द्वारा पहुंच सकते हैं। 

सड़क मार्ग - शिव कुंड पहुंचने के लिए ऑटो, टैक्सी जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। अगर आप अपनी कार से आ रहे है तो आपको सड़क मार्ग में कोई परेशानी नहीं होगी। हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन शिव मंदिर या शिव कुंड से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर है।


डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

मंदिर