शुक्र गोचर 2025

Shukra Gochar 2025: शुक्र के गोचर का 2025 में कैसा रहेगा हाल, इन राशियों के लिए रहेगा शुभ 


2025 में शुक्र ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करेंगे। इसका प्रभाव 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी प्रकार से अवश्य पड़ेगा। दैत्यों के गुरु शुक्र को प्रेम-आकर्षण, कामना, सुख-समृद्धि, धन-वैभव का कारक ग्रह माना जाता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र हर 26 दिन में अपनी राशि परिवर्तन करते हैं। नए साल 2025 में शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में 28 जनवरी 2025 को सुबह 06 बजकर 42 मिनट पर गोचर कर जाएगे। तो आइए, इस आलेख में शुक्र गोचर से विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को विस्तार से जानते हैं।  

किन राशियों को होगा लाभ? 


शुक्र के गुरु की राशि मीन में जाने से हर राशि के जातकों के जीवन में किसी ना किसी तरह का प्रभाव पड़ेगा। लेकिन 12 में से 3 तीन राशियों को सबसे अधिक लाभ होने वाला है जो इस प्रकार हैं। 

  1. मिथुन राशि:- शुक्र मीन राशि में प्रवेश करके मिथुन राशि के दसवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में खूब सफलता हासिल होने के योग हैं। इन्हें करियर और नौकरी में खूब लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही मिथुन राशि के जातकों की सोच थोड़ी सी रचनात्मक होगी, जिससे इनके करियर में काफी लाभ मिल सकता है। विदेश में नौकरी करने का सपना भी पूरा हो सकता है। साथ ही इन्हें कई बेहतरीन अवसर भी मिलेंगे। कुल मिलाकर शुक्र का मीन राशि में जाना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है।
  2. मकर राशि:- इस राशि के तीसरे भाव में शुक्र गोचर करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को बंपर लाभ मिलने की उम्मीद है। तीसरा भाव साहस, संचार और भाई-बहनों का माना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों का भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही इनका बहुत अच्छा वक्त बीतने वाला है। इनके द्वारा की गई मेहनत का असर इनके काम में दिखेगा। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारी मकर राशि के जातकों के कार्य से प्रसन्न हो सकते हैं। इस दौरान पदोन्नति का भी योग बन रहा है। इन्हें, भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है। साथ ही नए लोगों से संपर्क भी बनेंगे। इससे मकर राशि वालों को करियर में काफी लाभ मिलेगा। ये छोटी यात्राएं भी कर सकते हैं। इससे भी इन्हें काफी लाभ मिल सकता है। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। इसके साथ ही दांपत्य जीवन में आने वाली समस्याएं अब समाप्त हो सकती हैं। 
  3. मीन राशि:- इस राशि के लग्न भाव में शुक्र विराजमान होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता के साथ-साथ अपार धन लाभ हो सकता है। शुक्र देव की कृपा से इनकी पर्सनालिटी में निखार आने वाला है। इसके साथ ही सामाजिक छवि भी बेहतर होने वाली है। इनकी इच्छा शक्ति मजबूत होगी, जिससे मीन राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही सुख-सुविधाओं की तेजी से वृद्धि देखने को मिलने वाली है। साथ ही जीवन में भी कुछ अच्छा होने का योग बन रहा है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।