श्रावण में इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा, होगा कई गुना लाभ (Shraavan Mein is Vidhi se karen Bhagavaan Shiv kee Pooja, hoga kaee Guna Laabh)

भगवान शिव की तीन रूपों में पूजा की जाती है। पहला शिवलिंग, दूसरा शंकर रूप और तीसरा रुद्र रूप। श्रावण (सावन) मास बेहद पवित्र माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, श्रावण मास में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। महादेव के इस सावन मास में महामृत्युंजय मंत्र, शिव सहस्त्रनाम, रुद्राभिषेक, शिवम हिमन्न स्त्रोत, महामृत्युंजय सहस्त्र नाम आदि मंत्रों का जाप करना श्रेष्ठ माना जाता है। यह माह मनोकामनाओं का इच्छित फल प्रदान करने वाला होता है।
 
सावन में ऐसे करें महादेव की पूजा :


सावन के महीने में मुख्य रूप से हरे, केसरिया, पीले, लाल और सफेद रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। भगवान शिव की पूजा के लिए पूजा के पहले से ही तैयारी करते समय 'ऊं नमः शिवाय' मंत्र का जाप निरंतर करते रहें। शिव पूजा शुरू करने पर आप सबसे पहले शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं। फिर भगवान शिव का जलाभिषेक करें।
 
शिव को चढ़ाएं सफेद चंदन


इसके बाद दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से अभिषेक कर उन्हें पुन: शुद्ध जल से स्नान कराएं। इसके बाद भगवान शिव पर  सफेद चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेल पत्र, धतूरा, सुपारी, भस्म, शमी के पत्‍ते चढ़ाएं और फिर उन्हें सुगंधित फूल-माला अर्पित करें. फिर फल-मिठाइयों का भोग लगाएं और आखिर में पूजा खत्म होने पर उनकी आरती करें।
 
मूंग के दाने चढ़ाने से होता है लाभ:


आपको बता दें कि, सावन के दिनों में शिवलिंग पर हरी मूंग के 108 दाने चढ़ाने से कई लाभ होते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति का मानसिक तनाव दूर होने के साथ साथ उसे सकारात्मक मिलती है। इसके अलावा ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना भी सावन में काफी लाभकारी होता है। यदि आप श्रावण में व्रत करते हैं तो दिन फलाहार का सेवन करें और एक बार भोजन कर व्रत खोलें। याद रखें शिव के व्रत में अन्न और नमक का सेवन न करें।
 
भगवान शिव की पूजा में इन बातों का रखे खास ध्यान:


•    शिवलिंग पर हल्दी न चढ़ाएं।
•    पूजा के समय काला वस्त्र न पहनें।
•     सावन मास में शारीरिक शुद्धता के साथ-साथ इंद्रियों पर भी नियंत्रण रखना आवश्यक होता है।
•    भगवान शिव को केतकी का फूल भूलकर भी अर्पित नहीं करना चाहिए।
•    शिवलिंग का जलाभिषेक करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जलधारा पतली और धीमी गति के साथ गिरे।
•    भगवान शिव की पूजा के दौरान कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

संबंधित लेख