Logo

महाकुंभ आखिरी स्नान शुभ मुहूर्त

महाकुंभ आखिरी स्नान शुभ मुहूर्त

Mahakumbh Last Snan Date: महाशिवरात्रि पर संपन्न होगा महाकुंभ का आखिरी स्नान, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त


महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए देश भर से नागा साधु और संतों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए थे। इस दौरान संगम में आस्था की डुबकी लगाकर सभी ने पुण्य फल प्राप्त किए। अब जल्द ही महाकुंभ मेले का समापन होने वाला है और महाशिवरात्रि के दिन अंतिम महास्नान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी, मकर संक्रांति के अवसर पर पहला अमृत स्नान किया गया था। इसके बाद दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या को और तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी के दिन किया गया। तीसरे अमृत स्नान के बाद महाकुंभ मेले में आए सभी साधु-संतों ने अपने-अपने अखाड़ों की वापसी कर ली, परंतु महाकुंभ मेला अभी भी जारी है। इसका समापन महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर होगा और उसी दिन महाकुंभ का अंतिम स्नान भी किया जाएगा। आइए जानते हैं कि इस दिन स्नान-दान का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।



महाकुंभ समापन तिथि 


महाकुंभ का अगला स्नान महाशिवरात्रि के दिन होगा। महाशिवरात्रि की तिथि बुधवार, 26 फरवरी को प्रातः 11 बजकर 8 मिनट पर प्रारंभ होगी। तिथि का समापन 27 फरवरी को प्रातः 8 बजकर 54 मिनट पर होगा। महाशिवरात्रि की पूजा रात्रि में की जाती है, इसलिए महाशिवरात्रि का व्रत भी 26 फरवरी को ही रखा जाएगा और इसी दिन महाकुंभ मेले का समापन भी होगा।



महाकुंभ स्नान का शुभ मुहूर्त


महाकुंभ में विभिन्न महत्वपूर्ण स्नान होते रहे हैं, जैसे मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान, मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान और बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान। माघ पूर्णिमा के बाद अब महाशिवरात्रि के दिन होने वाला स्नान विशेष महत्व रखता है। महाशिवरात्रि की तिथि 26 फरवरी को प्रातः 11:08 बजे से प्रारंभ होगी और 27 फरवरी को प्रातः 8:54 बजे समाप्त होगी। स्नान के लिए अन्य मुहूर्त इस प्रकार हैं:


  1. ब्रह्म मुहूर्त: 05:09 से 05:59 बजे तक
  2. प्रातः संध्या: 05:34 से 06:49 बजे तक
  3. अमृत काल: 07:28 से 09:00 बजे तक
  4. विजय मुहूर्त: 14:29 से 15:15 बजे तक
  5. गोधूलि मुहूर्त: 18:17 से 18:42 बजे तक



महाकुंभ शाही स्नान तिथियां


  • पहला शाही स्नान: 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा)
  • दूसरा शाही स्नान: 14 जनवरी (मकर संक्रांति)
  • तीसरा शाही स्नान: 29 जनवरी (माघ अमावस्या)
  • चौथा शाही स्नान: 3 फरवरी (बसंत पंचमी)
  • पांचवां शाही स्नान: 13 फरवरी (माघ पूर्णिमा)
  • अंतिम शाही स्नान: 26 फरवरी (महाशिवरात्रि)



प्रयागराज के बाद अगला कुंभ कहां और कब लगेगा? 


महाकुंभ प्रत्येक 144 वर्षों में एक बार आयोजित होता है, और अगला महाकुंभ 2169 में त्रिवेणी संगम, प्रयागराज में होगा। हालांकि, महाकुंभ के अतिरिक्त अर्धकुंभ और पूर्ण कुंभ मेले का आयोजन भी चारों पवित्र स्थलों पर होता रहता है। प्रयागराज में 2025 में आयोजित महाकुंभ के बाद अगला कुंभ 2027 में महाराष्ट्र के नासिक में होगा। यह मेला त्र्यंबकेश्वर में आयोजित किया जाएगा, जो पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है।


........................................................................................................
जो राम का नहीं, किसी काम का नहीं (Jo Ram Ka Nahi Kisi Kaam Ki Nahi)

वो नमस्ते दुआ और,
सलाम का नहीं,

जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे (Jo Ram Ko Laye Hai Hum Unko Layenge)

जो राम को लाए है,
हम उनको लाएंगे,

जो शिव भोले की, भक्ति में रम जाएगा (Jo Shiv Bhole Ki Bhakti Mein Ram Jayega)

जो शिव भोले की,
भक्ति में रम जाएगा,

जो शिव नाम होठों पे चढ़ गयो रे (Jo Shiv Naam Hothon Pe Chadh Gayo Re)

जो शिव नाम होठों पे चढ़ गयो रे,
तो समझो ये जीवन संवर गयो रे ॥

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang