एकादशी तिथि 2025 में कब-कब पड़ रही?

Ekadashi Vrat 2025 : 2025 में कब-कब पड़ रही एकादशी तिथि? जानें इसका महत्व 


नए साल 2025 की शुरुआत होने वाली है और हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है और इस दिन भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही एकादशी का व्रत रखा जाता है जो साधक की हर मनोकामना पूरी करने और पृथ्वी लोक पर स्वर्ग समान सुखों की प्राप्ति करने में मदद करता है। एकादशी व्रत का महत्व हिंदू धर्म में बहुत अधिक है और यह व्रत हर महीने की शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। साल 2025 में कुल 24 एकादशी व्रत आने वाले हैं और हर माह में दो एकादशी व्रत होंगे। लेकिन हिंदू कैलेंडर में जब अधिकमास जुड़ता है तो उस साल 24 की जगह 26 एकादशी व्रत हो जाते हैं। 



एकादशी व्रत का महत्व


एकादशी व्रत एक महत्वपूर्ण हिंदू व्रत है, जो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है। यह व्रत हर महीने की शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है और इसका महत्व हिंदू धर्म में बहुत अधिक है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति सालभर सभी एकादशी का व्रत करता है और व्रत के नियमों का अच्छे से पालन करता है, उसे बैकुंठ में स्थान मिलता है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है, इसलिए इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करने से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है।



कब है साल 2025 की पहली एकादशी 


नववर्ष 2025 की पहली एकादशी पौष पुत्रदा एकादशी है, जिसे वैकुंठ एकादशी भी कहा जाता है। यह एकादशी 10 जनवरी 2025 को शुक्रवार के दिन पड़ रही है। पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरूआत 9 जनवरी को दोपहर 12:22 बजे से होगी जो 10 जनवरी को सुबह 10:19 बजे तक जारी रहेगी। 



2025 एकादशी तिथि लिस्ट 


1. पौष पुत्रदा एकादशी: 10 जनवरी 2025, शुक्रवार


2. षटतिला एकादशी: 25 जनवरी 2025, शनिवार


3. जया एकादशी: 8 फरवरी 2025, शनिवार


4. विजया एकादशी: 24 फरवरी 2025, सोमवार


5. आमलकी एकादशी: 10 मार्च 2025, सोमवार


6. पापमोचिनी एकादशी: 25 मार्च 2025, मंगलवार


7. कामदा एकादशी: 8 अप्रैल 2025, मंगलवार


8. वरूथिनी एकादशी: 24 अप्रैल 2025, बृहस्पतिवार


9. मोहिनी एकादशी: 8 मई 2025, बृहस्पतिवार


10. अपरा एकादशी: 23 मई 2025, शुक्रवार


11. निर्जला एकादशी: 6 जून 2025, शुक्रवार


12. योगिनी एकादशी: 21 जून 2025, शनिवार


13. देवशयनी एकादशी: 6 जुलाई 2025, रविवार


14. कामिका एकादशी: 21 जुलाई 2025, सोमवार


15. श्रावण पुत्रदा एकादशी: 5 अगस्त 2025, मंगलवार


16. अजा एकादशी: 19 अगस्त 2025, मंगलवार


17. परिवर्तिनी एकादशी: 3 सितंबर 2025, बुधवार


18. इंदिरा एकादशी: 17 सितंबर 2025, बुधवार


19. पापांकुशा एकादशी: 3 अक्टूबर 2025, शुक्रवार


20. रमा एकादशी: 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार


21. देवुत्थान एकादशी: 1 नवंबर 2025, शनिवार


22. उत्पन्ना एकादशी: 15 नवंबर 2025, शनिवार


23. मोक्षदा एकादशी: 1 दिसंबर 2025, सोमवार


24. सफला एकादशी: 15 दिसंबर 2025, सोमवार


25. पौष पुत्रदा एकादशी: 30 दिसंबर 2025, मंगलवार



एकादशी व्रत पर इन बातों का रखें ध्यान 


एकादशी व्रत के दिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। इस दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए और फिर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इसके अलावा, इस दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को दिनभर उपवास करना चाहिए और रात में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने के बाद ही भोजन करना चाहिए।


डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने