नवीनतम लेख
नवरात्रि के अष्टमी-नवमी तिथि के संधि काल में की जाने वाली संधि पूजा का विशेष महत्व है। इस पूजा में देवी महागौरी और मां सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, इस पूजा के दौरान 108 दीये जलाने से शुभ फल प्राप्त होते हैं। जानें, संधि पूजा की विधि, महत्व और इससे जुड़ी मान्यताएं।
जिस तरह दिन और रात के बीच के समय को संध्याकाल कहा जाता है, उसी प्रकार जब एक तिथि समाप्त होकर दूसरी तिथि प्रारंभ होती है, तो उसे ‘संधि काल’ कहा जाता है। नवरात्रि में जब अष्टमी तिथि समाप्त होने और नवमी तिथि प्रारंभ होने के बीच का समय आता है, तो इसे संधि काल माना जाता है। इस विशेष काल में देवी महागौरी और मां सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है, जिसे संधि पूजा कहा जाता है।
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः।सर्वस्मृताः शुभाम ददासि।।दुर्गे देवि नमस्तुभ्यं सर्वकामार्थसाधिके।मम सिद्धिमसिद्धिं वा स्वप्ने सर्वं प्रदर्शय।।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।