वैकासी विसाकम, जिसे विशाखा नक्षत्र के नाम से भी जाना जाता है, 2025 में 9 जून, सोमवार को मनाया जाएगा। यह तिथि तमिल पंचांग के अनुसार वैकासी मास के दौरान आती है जब चंद्रमा विशाखा नक्षत्र में स्थित होता है। इस दिन को भगवान मुरुगन ‘कार्तिकेय’ की जयंती के रूप में पूरे दक्षिण भारत विशेषकर तमिलनाडु, केरल और श्रीलंका में श्रद्धा भाव से मनाया जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैकासी विसाकम के दिन भगवान मुरुगन का जन्म हुआ था। भगवान मुरुगन को शक्ति और साहस के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। इन्हें युद्ध के देवता भी कहा जाता है, जो भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र तथा भगवान गणेश के छोटे भाई हैं।
यह दिन केवल पूजा-पाठ के लिए ही नहीं, बल्कि नवजात शिशुओं के नामकरण संस्कार और अन्य शुभ कार्यों जैसे गृहप्रवेश, वाहन खरीदना, व्रत संकल्प आदि के लिए भी अत्यंत शुभ माना जाता है। यह दिन सकारात्मक ऊर्जा और दिव्य वातावरण से भरपूर होता है, जिससे हर कार्य में सफलता का योग बनता है।
माँ अंजनी के लाला मेरा,
एक काम कर दे,
जुबां पे राम का नाम होना चाहिए,
मन मंदिर में राम होना चाहिए,
मात भवानी अम्बे माँ,
मेरी नैया भवर में है आ,
देखी तेरे दरबार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ।