तिरुमला वैकुंठ द्वार

तिरुमला वैकुंठ द्वार दर्शन के बाद आस-पास कहां घूमने जा सकते हैं लोग, देखें दर्शनीय स्थल की लिस्ट 


वैकुंठ एकादशी 10 से 19 जनवरी 2025 तक मनाई जाएगी, इस दौरान लाखों लोग तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते हैं। भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित इस मंदिर में हर साल लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इसे भारत के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। साथ ही इसे देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मंदिर में से भी एक कहा जाता है। आज हम आपको तिरुपति जिले और इसके आस-पास स्थित कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप दर्शन के बाद घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां घूमने आ रहे लोग 2 से 3 दिन का ट्रिप प्लान करके आ सकते हैं।


नैचुरल आर्क तिरुपति


आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में स्थित एक प्राकृतिक चट्टानी जगह है। यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक है। तिरुपति दर्शन के लिए आए लोग, यहां घूमने जरूर आते हैं। इसे भारत के सबसे खूबसूरत प्राकृतिक जगह में से एक माना जाता है। बता दें कि इसका निर्माण लाखों वर्षों में चट्टान के कटाव से हुआ है। इसलिए यह एक अनोखी जगह लगती है। तिरुमाला पहाड़ियों में स्थित ये स्थान देखना आपके लिए काफी सुकूनदायक होगा। वहीं इसके पास एक रॉक गार्डन नाम का बगीचा भी है, जो कुछ घंटे बिताने के लिए एक अच्छी जगह है। 

श्री वेंकटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान


अगर आप तिरुपति के वनस्पतियों और जीवों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। यह राष्ट्रीय उद्यान रेड सैंडर्स, शोरिया थंबर्गगिया और चंदन जैसे स्थानिक पौधों का घर है। इसके अलावा, आप यहां पक्षियों की लगभग 178 प्रजातियों को देख सकते हैं। 

तलाकोना झरना


यह श्री वेंकटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है और आंध्र प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात है। तिरुपति कुंवारी जंगल के पास पहाड़ी पर एक किलोमीटर की चढ़ाई, चेन्नई से लगभग तीन घंटे की दूरी पर स्थित झरने की ओर जाता है। नीले पानी वाले इस झरने को तिरुपति के पास सबसे सुंदर जगह में से एक माना जाता है। ट्रैकिंग और पिकनिक के लिए यह जगह काफी पसंद की जाती है। 

हिरण पार्क


हिरण पार्क तिरुपति में लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक है। तिरुमाला पहाड़ियों के आधार के पास स्थित, यह पार्क बड़ी संख्या में हिरण, मोर और अन्य जानवरों का घर है। आप पार्क में टहल सकते हैं, जानवरों को खाना खिला सकते हैं और सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। पार्क में एक खेल का मैदान और कुछ छोटी दुकानें भी हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह शहर के केंद्र से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर है। वहां पहुंचने के लिए आप टैक्सी या बस ले सकते हैं। 

स्वामी पुष्करिणी झील


स्वामी पुष्करिणी झील, वेंकटेश्वर मंदिर का पैर और कई हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है। पर्यटक झील में डुबकी लगा सकते हैं और शांतिपूर्ण वातावरण का आनंद ले सकते हैं। श्री वेंकटेश्वर झील प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर के पास स्थित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार,  वैकुंठ में स्थित इस झील के मालिक भगवान विष्णु थे। ऐसा माना जाता है कि झील को एक गरुड़ द्वारा धरती पर लाया गया था।

........................................................................................................
हरि का भजन करो, हरि है तुम्हारा (Hari Ka Bhajan Karo, Hari Hai Tumhara)

हरि का भजन करो,
हरि है तुम्हारा,

भजामि शंकराये नमामि शंकराये (Bhajami Shankaraye Namami Shankaraye)

भजामि शंकराये नमामि शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

राजीव लोचन राम, आज अपने घर आए (Rajiv Lochan Ram Aaj Apne Ghar Aaye)

राजीव लोचन राम,
आज अपने घर आए,

गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है(Gajanand Maharaj Padharo Kirtan Ki Taiyari Hai)

प्रथम मनाये गणेश के, ध्याऊ शारदा मात,
मात पिता गुरु प्रभु चरण मे, नित्य नमाऊ माथ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने