राम नवमी पूजा विधि

Ram Navami Puja Vidhi: राम नवमी के दिन कैसे करें प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना, जानिए सामग्री लिस्ट और विधि

राम नवमी का त्योहार सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्योहार विशेष रूप से भगवान श्री राम की जयंती के रूप में मनाया जाता है।य ह त्योहार प्रत्येक वर्ष चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। आइये, इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि राम नवमी के दिन पूजा-अर्चना कैसे करें। साथ ही यह भी बताएंगे कि पूजा करने के लिए हमें किन सामग्री की जरूरत होगी और पूजा के नियम क्या हैं।

इस दिन है राम नवमी

आपको सबसे पहले बता दें कि इस वर्ष यानी 2025 में राम नवमी 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान से अगर हम पूजा-अर्चना करते हैं तो हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। साथ ही सभी बाधाएं समाप्त हो जाती हैं और माता लक्ष्मी की कृपा भी हमारे ऊपर बरसती हैं।

कैसे करें पूजा-अर्चना

राम नवमी के दिन सर्वप्रथम ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें। स्नान करने के बाद तांबे के लोटे से भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दें। इसके बाद श्रद्धालु को भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ ही आप श्रीरामचरितमानत का भी पाठ कर सकते हैं। राम नवमी के दिन भगवान को पीले रंग का पुष्प, वस्त्र और चंदन चढ़ाएँ। इस दिन श्रद्धालुओं को अपने घरों के ऊपर यानी घर की छत पर ध्वजा भी लगाना चाहिए। पूजा करने के दौरान आप 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्री नम: मंत्र का 108 बार जप कर सकते हैं।

हवन करने से बरसेगी कृपा

आपको बता दें कि राम नवमी के दिन ही चैत्र नवरात्रि की समाप्ति होती है। ऐसे में हमें इस दिन हवन भी करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि राम नवमी के दिन हवन करने से प्रभु श्रीराम की कृपा हमारे और हमारे परिवार के ऊपर बरसती है। ध्यान रहे कि सही मंत्रोच्चारण के साथ हवन कुंड में आहुति दें। 

इन पूजा सामग्रियों की होगी जरूरत

राम नवमी के दिन विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने के लिए विभिन्न सामग्रियों की जरूरत होगी, जैसे: प्रभु श्रीराम की फोटो, रौली, मौली, चंदन, अक्षत, कपूर, फूल, माला, और सिंदूर। इसके साथ ही अभिषेक के लिए दूध, दही, शहद, शक्कर, गंगाजल की आवश्यकता होगी। वहीं, मिठाई, पीला वस्त्र, धूप, दीप, सुंदरकांड या रामायण की पुस्तक, पान, लौंग, इलायची, अबीर, गुलाल, ध्वजा, केसर, पंचमेवा, पांच फल, हल्दी, इत्र, तुलसी दल की भी जरूरत होगी।


........................................................................................................
तुम करुणा के सागर हो प्रभु (Tum Karuna Ke Sagar Ho Prabhu)

तुम करुणा के सागर हो प्रभु
मेरी गागर भर दो थके पाँव है

मेरा श्याम बड़ा अलबेला (Mera Shyam Bada Albela)

मेरा श्याम बड़ा अलबेला,
मेरी मटकी में मार गया ढेला,

माँ शारदा भवानी, बैठी है देखो कैसे(Maa Sharda Bhawani Bethi Hai Dekho Kaise)

माँ शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे,

श्री हरि स्तोत्रम् (Sri Hari Stotram)

जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालंशरच्चन्द्रभालं महादैत्यकालं

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।