परशुराम चालीसा पाठ की विधि

परशुराम जयंती पर करें चालीसा का पाठ, विद्यार्थियों के लिए है विशेष लाभकारी   


हिन्दू पंचांग के अनुसार, परशुराम जयंती वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। यह पर्व भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम के जन्मदिवस के रूप में जाना जाता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान परशुराम का जन्म पृथ्वी पर धर्म की स्थापना और अधर्म का नाश करने के लिए हुआ था और वे ब्राह्मण होते हुए भी क्षत्रिय की तरह कुशल थे। साथ ही, वे एकमात्र ऐसे महापुरुष हैं जो चिरंजीवी माने जाते हैं, यानी आज भी जीवित हैं और कलयुग के अंत तक पृथ्वी पर रहेंगे।


कठिन परिस्थितियों का सामना करने की शक्ति देती है परशुराम चालीसा

परशुराम चालीसा एक स्तुति है, जिसमें भगवान परशुराम के जीवन, कर्मों और उपदेशों का विशेष रूप से वर्णन किया गया है। ऐसा कहा जाता है कि इस चालीसा के पाठ से मन शांत होता है, कोई भी निर्णय लेने की शक्ति प्रबल होती है और जीवन में साहस एवं शारीरिक शक्ति की वृद्धि होती है। साथ ही, यह भी मान्यता है कि सच्चे मन से परशुराम चालीसा का पाठ करता है, उसे जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने की शक्ति मिलती है। 


विद्यार्थियों के लिए है परशुराम चालीसा अत्यंत लाभकारी

परशुराम जयंती पर परशुराम चालीसा पाठ का महत्व और भी बढ़ जाता है और इससे विशेष लाभ प्राप्त होता है। आइये जानते हैं इनके बारे में: 

  • इस दिन परशुराम चालीसा का पाठ करने से बुद्धि एवं विवेक में वृद्धि होती है।
  • साथ ही, यह पाठ आर्थिक संकट से मुक्ति भी दिलाता है।
  • इस पाठ को करने से विशेष रूप से पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहती है।
  • धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार, यह चालीसा छात्रों के लिए विशेष रूप से लाभकारी हैं, क्योंकि इससे उन्हें शक्ति मिलती है।


चालीसा पाठ पढ़ने से पहले जलाएं एक दीपक 

  • परशुराम जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। फिर पूजा की तैयारी में लग जाएं।
  • भगवान परशुराम की मूर्ति या फोटो के सामने दीप जलाएं।
  • अक्षत, फूल और तुलसी भगवान परशुराम को अर्पित करें। 
  • फिर शांत चित्त होकर परशुराम चालीसा का पाठ करें।
  • चालीसा पढने के बाद आरती करें और प्रसाद परिवार के सदस्यों में बांट दें।

........................................................................................................
कार्तिक मास के फायदे

कार्तिक मास के दौरान लोग दिल खोल कर दान पुण्य करते हैं। भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बसे वैसे लोग जो गंगा किनारे नहीं हैं वे कार्तिक माह में गंगा किनारे आकर रहते हैं।

चैत्र शुक्ल कामदा नामक एकादशी व्रत-माहात्म्य (Chaitr Shukl Kaamda Naamak Ekaadashee Vrat-Maahaatmy)

इतनी कथा सुन महाराज युधिष्ठिर ने कहा- भगवन्! आपको कोटिशः धन्यवाद है जो आपने हमें ऐसी सर्वोत्तम व्रत की कथा सुनाई।

क्या करे इन हाथों का, इतने इतने हाथ (Kya Karein In Hathon Ka Itne Itne Haath)

क्या करे इन हाथों का,
इतने इतने हाथ,

भजामि शंकराये नमामि शंकराये (Bhajami Shankaraye Namami Shankaraye)

भजामि शंकराये नमामि शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।