Logo

मई 2025 एकादशी व्रत लिस्ट

मई 2025 एकादशी व्रत लिस्ट

Ekadashi Vrat May 2025: मई के महीने में कब कब पड़ेगी एकादशी तिथियां, नोट करें डेट और शुभ मुहूर्त 


सनातन धर्म में एकादशी का बहुत बड़ा महत्व है। यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा के लिए खास माना जाता है। इस दिन श्रद्धालु उपवास रखते हैं और मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन किए जाते हैं। मान्यता है कि एकादशी व्रत से जीवन के दुख दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का आगमन होता है। हिंदू धर्म में हर महीने में दो एकादशी का व्रत रखा जाता है और फिलहाल मई का महीना चल रहा है, तो ऐसे में आइए जानते हैं की इस माह में कब कब एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

एकादशी व्रत का धार्मिक महत्व

शास्त्रों में एकादशी व्रत को बहुत ही फलदायी बताया गया है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की भक्ति करने से मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। एकादशी के दिन मां लक्ष्मी की कृपा से धन-संपत्ति भी बढ़ती है। इस दिन भक्त श्रद्धा से व्रत रखकर भगवान लक्ष्मी-नारायण की पूजा करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं मई की एकादशी की तिथियां…

मई 2025 में पड़ने वाली दो प्रमुख एकादशी तिथियां

1. मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi 2025)
यह एकादशी वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में आती है। पंचांग के अनुसार, मोहिनी एकादशी की शुरुआत 07 मई 2025 को सुबह 10:19 बजे से होगी और इसका समापन 08 मई 2025 को दोपहर 12:29 बजे होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि को मान्यता दी जाती है, इसलिए मोहिनी एकादशी 08 मई 2025 को मनाई जाएगी।

2. अपरा एकादशी (Apara Ekadashi 2025)
यह एकादशी ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष में आती है। पंचांग के अनुसार, अपरा एकादशी की शुरुआत 23 मई 2025 को रात 01:12 बजे होगी और समापन उसी दिन रात 10:29 बजे होगा।
चूंकि उदया तिथि 23 मई को ही है, इसलिए अपरा एकादशी भी 23 मई 2025 को ही मनाई जाएगी।

एकादशी का महत्व 

महाभारत के अनुसार, पांडव भी एकादशी का व्रत रखते थे। लेकिन भीम को भूख सहन नहीं होती थी, इसलिए उन्होंने केवल निर्जला एकादशी का व्रत रखने का संकल्प लिया था। यह व्रत इतना पुण्यदायी माना जाता है कि इसके प्रभाव से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और व्यक्ति को भगवान की कृपा प्राप्त होती है।

मई 2025 में मोहिनी और अपरा एकादशी विशेष रूप से पुण्य दायक मानी गई हैं। यदि आप श्रद्धा से इन व्रतों को करते हैं, तो आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का वास हो सकता है।
........................................................................................................
राम तुम्हारा नाम (Ram Tumhara Naam)

राम तुम्हारा नाम
सुखों का सार हुआ

राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना ये जग सारा: भजन (Ram Tumhare Aane Se Sukhdham Bana Ye Jag Sara)

हे राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना ये जग सारा,
संपूर्ण सनातन पुलकित है जप जप के राम तेरी माला ॥

रामा रामा रटते रटते, बीती रे उमरिया (Rama Rama Ratate Ratate)

रामा रामा रटते रटते,
बीती रे उमरिया ।

रामा रामा रटो, करो सफल उमरिया (Rama Rama Rato Karo Safal Umariya )

रामा रामा रटो,
करो सफल उमरिया,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang