मौनी अमावस्या के उपाय

Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या को करें ये 5 उपाय, सौभाग्य-संपत्ति में होगी वृद्धि, पितृ भी होंगे प्रसन्न



हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ का महीना 11वां होता है। इस माह में पड़ने वाले व्रत का विशेष महत्व होता है। इनमें मौनी अमावस्या भी शामिल है। माघ माघ की अमावस्या को मौनी अमावस्या भी कहा जाता है। इस साल यह तिथि और भी खास मानी जा रही है, क्योंकि इस दिन यानी बुधवार, 29 जनवरी 2025 को महाकुंभ में तीसरा अमृत स्नान किया जाएगा। बता दें कि इस साल, मौनी अमावस्या 29 जनवरी, 2025 को मनाई जाएगी। 

ऐसी मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना और उनका अभिषेक करने से साधक को जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही इस दिन विशेष पूजा-पाठ, अनुष्ठान और उपाय करने से कुल देवता सहित इष्ट देवता और पितर भी प्रसन्न होते हैं। आइए जानते हैं, मौनी अमावस्या के दिन किए जाने वाले 5 विशेष लाभकारी उपायों के बारे में...

मौनी अमावस्या 2025 शुभ मुहूर्त 


हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ माह में की अमावस्या तिथि की शुरुआत मंगलवार, 28 जनवरी को शाम 7 बजकर 37 मिनट पर होगी. वहीं तिथि का समापन बुधवार 29 जनवरी को होगा. उदयातिथि के आधार पर मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या का पर्व 29 जनवरी को मनाया जाएगा। 

मौनी अमावस्या में करें ये उपाय


ऐसी मान्यता है कि मौनी अमावस्या पर किए गए उपायों से 100 सालों दान-पुण्य का फल एक ही दिन में मिल जाता है। आइए जानते हैं, मौनी अमावस्या के दिन किए जाने वाले 5 विशेष लाभकारी उपाय:

  • मौनी अमावस्या के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है। इस पवित्र तिथि पर काले तिल, अनाज, वस्त्र और जरूरतमंदों को आवश्यक चीजों का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन दान करने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा विशेष रूप से बरसती है और जीवन में सुख-समृद्धि का भी आगमन होता है।
  • मौनी अमावस्या तब पड़ती है, जब सूर्य मकर राशि में होते हैं, इस वजह से यह अद्भुत फलदायी है। धन और सुख-समृद्धि के लिए इस दिन श्रीसूक्त का पाठ करें साथ ही भगवान लक्ष्मी-नारायण की पूजा करें। घर के मंदिर में गुलाब के पुष्प अर्पित करें और घी का दीपक जलाएं।
  • मौनी अमावस्या के दिन घी, तिल, शहद और खीर को गंगा में अर्पित करने का विशेष महत्व होता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से पितृ दोष दूर होता है। मान्यता है कि इस पवित्र कार्य से पितर प्रसन्न होते हैं और साधक को उनकी कृपा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। 
  • मौनी अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करने का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन पीपल के पत्तों पर मिठाई रखकर पितरों को अर्पित करने से पितृ दोष दूर होता है। यह कार्य पितरों की आत्मा को शांति प्रदान करता है और उनकी कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
  • इस दिन भगवान शिव की भी  पूजा का विधान माना गया है। शिवलिंग पर काले तिल, दूध, और शहद चढ़ाकर शिवजी का अभिषेक करें। ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से शीघ्र ही लाभ मिलेगा।

........................................................................................................
मैं भोला पर्वत का - शिव भजन (Main Bhola Parvat Ka)

मैं भोला पर्वत का
रै तू राणी महला की

त्रिपुर भैरवी जयंती पर कौन सा पाठ करें?

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल त्रिपुर भैरवी जयंती 15 दिसंबर को मनाई जाएगी। यह दिन मां काली को समर्पित है, जो शक्ति और सामर्थ्य की प्रतीक हैं। मां काली की पूजा शास्त्रों में बहुत ही फलदायी मानी गई है।

गणपति तेरे चरणों की, पग धूल जो मिल जाए (Ganapati Tere Charno Ki Pag Dhool Jo Mil Jaye)

गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,

ये उत्सव बजरंग बाले का, ये लाल लंगोटे वाले का (Ye Utsav Bajrang Bala Ka Ye Lal Langote Wale Ka)

ये उत्सव बजरंग बाले का,
ये लाल लंगोटे वाले का,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।