मौनी अमावस्या नियम

Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या के दिन क्या करें और क्या नहीं, जानें सही नियम


सनातन धर्म में मौनी अमावस्या बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। हिंदू धर्म शास्त्रों में इस दिन स्नान और दान की पंरपरा सदियों से चली आ रही है। मौनी अमावस्या के दिन पितृ धरती पर आते हैं। अमावस्या के दिन भूलकर भी कुछ काम नहीं करना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं। 

मौनी अमावस्या के दिन क्या करें


  • मौनी अमावस्या पर सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। 
  • इस दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और  मां गंगा की भी पूजा करें। 
  • इस दिन भगवान सूर्यदेव को पूजा भी जरूर करें। 
  • इस दिन मौन व्रत रखें, कहा जाता है कि इस दिन मौन व्रत रखना बड़ा लाभकारी माना जाता है। 
  • इस दिन शाम के समय तुलसी के समाने घी का दीपक अवश्य जलाएं। 
  • इस दिन ‘ओम पृत देवताए नम:’ का जाप करना चाहिए।  ऐसा करने से पृत आशीर्वाद देते हैं। 
  • इस दिन सात्विक भोजन ही करना चाहिए। 
  • मौनी अमावस्या के दिन गरीब और जरूरतमंदों को अन्न-धन, वस्त्र, चावल और तिल का दान करें। 


मौनी अमावस्या पर क्या न करें


  • अशुभ समय में या बिना स्नान किए दीपक न जलाएं।
  • अमावस्या की रात को घर में अंधेरा न रखें।
  • मौनी अमावस्या के दिन भूलकर भी तामसिक चीजों का सेवन न करें। इस दिन मांस-मछली और मदिरा से दूरी बनाकर रखें। 
  • अमावस्या के दिन गलती से भी अपने पूर्वजों के लिए कुछ बुरा न बोलें। 
  • अमावस्या के दिन पितरों का पिंडदान, तर्पण और दान-पुण्य करना गलती से भी न भूलें।
  • मौनी अमावस्या के दिन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

........................................................................................................
सुन मेरी मात मेरी बात (Sun Meri Maat Meri Baat)

सुन मेरी मात मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,

अथ श्री देव्याः कवचम् (Ath Shree Devya Kavacham)

देव्याः कवचम् का अर्थात देवी कवच यानी रक्षा करने वाला ढाल होता है ये व्यक्ति के शरीर के चारों ओर एक प्रकार का आवरण बना देता है, जिससे नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती है।

श्री शीतला माता चालीसा (Shri Shitala Mata Chalisa)

जय जय माता शीतला, तुमहिं धरै जो ध्यान ।
होय विमल शीतल हृदय, विकसै बुद्धी बल ज्ञान ॥

नगर मे जोगी आया यशोदा के घर आया(Nagar Mein Jogi Aaya Yashoda Ke Ghar Aaya )

नगर मे जोगी आया,
भेद कोई समझ ना पाया।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।