मासिक शिवरात्रि के दिन यह भोग लगाएं

Masik Shivratri: पापों से मुक्ति और शिव का आशीर्वाद, भोलेनाथ को अर्पित करें ये भोग, हर इच्छा होगी पूरी!


मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित विशेष पर्व है, जो हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन श्रद्धालु विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं। मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा और भोग अर्पण से व्यक्ति को मानसिक शांति, सुख-समृद्धि, और पापों से मुक्ति मिलती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को प्रिय भोग अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों की सभी इच्छाओं को पूर्ण करते हैं। आइए जानते हैं इस बार मासिक शिवरात्रि की तिथि और शुभ मुहूर्त, साथ ही भगवान शिव को अर्पित किए जाने वाले खास भोग।


जनवरी में इस दिन रखें मासिक शिवरात्रि व्रत | जानें तिथि और शुभ मुहूर्त


दृक पंचांग के अनुसार:


  • चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ: 27 जनवरी को सुबह 8:34 बजे।
  • चतुर्दशी तिथि का समाप्ति: 28 जनवरी को शाम 7:35 बजे।


इस प्रकार, मासिक शिवरात्रि का व्रत 27 जनवरी को रखा जाएगा। इस दिन पूजा और भोग अर्पण का शुभ मुहूर्त है।


मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को अर्पित किए जाने वाले खास भोग


1) मखाने की खीर:

भगवान शिव को मखाने की खीर का भोग लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है। यह सुख और सौभाग्य का प्रतीक है।


2) मालपुआ:

मालपुए का भोग शिवजी को विशेष रूप से प्रिय है। इसे सादा या भांग के साथ अर्पित कर सकते हैं।


3) ठंडाई:

दूध, दही, मसाले और मेवे से बनी ठंडाई भगवान शिव को प्रसन्न करती है।


4)फल:

मौसमी फलों का भोग भगवान शिव को चढ़ाना शुभ होता है।


5) लस्सी:

दूध और दही से बनी मीठी या नमकीन लस्सी भी भोग में अर्पित की जा सकती है।


भगवान शिव की पूजा में अर्पित करें ये चीजें


1) बेलपत्र:

बेलपत्र का अर्पण भगवान शिव की पूजा में सबसे अधिक शुभ माना गया है। इसे शुद्ध जल से धोकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।


2) धतूरे के फूल:

शिवजी को धतूरे के फूल चढ़ाने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है।


मासिक शिवरात्रि पर भोग और पूजा का महत्व


मासिक शिवरात्रि पर विधिपूर्वक पूजा करने और भगवान शिव को प्रिय भोग अर्पित करने से भक्तों को इच्छित फल की प्राप्ति होती है।


  • यह पूजा न केवल पापों का नाश करती है, बल्कि मोक्ष का मार्ग भी प्रशस्त करती है।
  • भगवान शिव का आशीर्वाद जीवन की समस्याओं को कम करता है और सुख-समृद्धि लाता है।

........................................................................................................
फाल्गुन में देवताओं की पूजा

माघ पूर्णिमा के बाद फाल्गुन माह की शुरुआत होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह हिंदू वर्ष का अंतिम महीना होता है। इसके उपरांत हिन्दू नववर्ष आ जाएगा। फाल्गुन के महीने को फागुन का महीना भी कहा जाता है।

कलयुग में फिर से आजा, डमरू बजाने वाले (Kalyug Mein Fir Se Aaja Damru Bajane Wale)

कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,

हे माँ मुझको ऐसा घर दे(He Maa Mujhko Aisa Ghar De)

हे माँ मुझको ऐसा घर दे, जिसमे तुम्हारा मंदिर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो।

सच्चा है माँ का दरबार, मैय्या का जवाब नहीं (Saccha Hai Maa Ka Darbar, Maiya Ka Jawab Nahi)

दरबार हजारो देखे है,
पर माँ के दर सा कोई,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने