मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाने वाला पर्व है, जो श्रीकृष्ण भक्ति का विशेष अवसर प्रदान करता है। यह व्रत और पूजा उन भक्तों के लिए अत्यंत लाभकारी मानी जाती है जो मन, धन, संतान या जीवन की अन्य समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं। आषाढ़ मास की मासिक जन्माष्टमी 18 जून 2025, बुधवार को मनाई जाएगी।
भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप ‘लड्डू गोपाल’ की पूजा विशेष फलदायक होती है। यह रूप सौभाग्य, सुख और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। घर में लड्डू गोपाल को झूले में विराजमान कर उनकी सेवा करें।
लड्डू गोपाल को पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और शक्कर) से स्नान कराना शास्त्रों में शुभ बताया गया है। इसके बाद गंगाजल से अभिषेक करने से पवित्रता और शुद्धता आती है।
इस दिन अन्न, वस्त्र और धन का दान करें। विशेषकर धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार, पीले वस्त्र, चने की दाल, और केले का दान अत्यंत फलदायक माना गया है।
हर ग्यारस खाटू में,
अमृत जो बरसता है,
हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ।
हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ।
हर हर शंभू (शंभू) शंभू (शंभू) शिव महादेवा
शंभू शंभू शंभू शंभू शिव महादेव
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए,