महाशिवरात्रि से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

MahaShivratri Rashifal: 149 साल बाद बनने वाला है दुर्लभ संयोग, महाशिवरात्रि से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन


इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जा रहा है। इस दिन कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जिससे कुछ राशियों के ऊपर शिव जी की विशेष कृपा हो सकती है। इस दिन ग्रहों की विशेष स्थिति के कारण मालव्य राजयोग, त्रिग्रही योग, बुधादित्य योग और शश राजयोग बन रहे हैं। इसके साथ ही शिव पूजा के लिए सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जो इस दिन को और भी शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं किन राशियों पर शिव जी होंगे मेहरबान…


महाशिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ योग


ज्योतिषी के अनुसार, इस साल महाशिवरात्रि पर काफी दुर्लभ संयोग बन रहा है। बता दें कि ऐसा संयोग 1873 में बना था और करीब 149 साल बाद 2025 में बनने वाला है। इसके अलावा इस दिन शिव के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। इस दिन ग्रहों की स्थिति काफी अलग रहने वाली है। बता दें कि धन के दाता शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे, जिससे मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही मीन राशि में शुक्र की राहु के साथ युति हो रही है। इसके अलावा कुंभ राशि में सूर्य-शनि की युति हो रही है। पिता-पुत्र की युति होने से कई राशियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा कुंभ राशि में बुध भी विराजमान है, जिससे तीनों ग्रहों की युति से त्रिग्रही योग और सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग और शनि के अपनी मूल त्रिकोण राशि में होने से शश राजयोग का निर्माण हो रहा है। 


सिंह राशि


इस राशि में त्रिग्रही योग सातवें भाव में मालव्य राजयोग आठवें भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। समाज में मान-सम्मान की बढ़ोतरी हो सकती है। सोशल मीडिया, कला, फिल्म, टेलीविज़न, मीडिया, बैंकिंग, इंश्योरेंस, रेवेन्यू आदि क्षेत्रों से जुड़े जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। नौकरी-बिजनेस में अपार सफलता हासिल हो सकती है। 


मेष राशि 


इस राशि में सूर्य, बुध और शनि ग्याहवें भाव में रहने वाले हैं। इसके साथ ही शुक्र बारहवें भाव में रहेंगे। ऐसे में महाशिवरात्रि का दिन इन राशियों के लिए प्रगति के साथ कई अवसर लेकर आ सकता है। कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ होगी। सिंगल जातकों के लिए ये महाशिवरात्रि काफी अच्छी कही जा सकती है। अवविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन या फिर लव लाइफ में चली आ रही परेशानी दूर हो सकती है। जीवनसाथी का रिश्‍ता मज़बूत होगा।  


मिथुन राशि


इस राशि के जातकों के लिए महाशिवरात्रि का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि के दसवें भाव में शुक्र और नौवें भाव में सूर्य, बुध और शनि विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। बता दें कि लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही धन-धान्य की तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं प्यार के मामले में इस राशि के जातकों के लिए महाशिवरात्रि काफी खास हो सकती है। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। इसके साथ ही विदेश में करियर के लिए कई बेहतरीन ऑफर मिल सकते हैं।

........................................................................................................
बम बम भोले बोल योगिया:शिव भजन (Bam Bam Bhole Bol Jogiya)

बम बम भोले बोल योगिया बम बम भोले बोल,
भोले नाथ की तकड़ी देती पूरा पूरा तोल,

फाल्गुन माह कालाष्टमी पूजा विधि

प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस दिन भगवान कृष्ण और काल भैरव की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त अष्टमी का व्रत रखा जाता है।

कजरी तीज 2024 (Kajari Teej 2024)

मां पार्वती शिव को वर के रूप में पाने के लिए रखा था कजरी तीज का व्रत, सुहाग की रक्षा और संतान प्राप्ति के लिए रखा जाता है

कब है सोमवती अमावस्या

अमावस्या तिथि प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि होती है। इस तिथि का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन स्नान-दान करने से पितरों की आत्मा को शांति प्राप्त होती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।