गुप्त नवरात्रि पर राशि के अनुसार उपाय

माघ की गुप्त नवरात्रि पर अपनी राशि के अनुसार करें यह काम, मिलेगी तरक्की होगा जग में नाम 


सनातन धर्म में साल में आने वाली चारों नवरात्रि का बहुत खास महत्व है। हर साल चार बार नवरात्रि आती है, जिनमें से माघ गुप्त नवरात्रि भी शामिल हैं। पंचांग के अनुसार, इस बार माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 30 जनवरी 2025 से हो रही है और इसका समापन 7 फरवरी 2025 को होगा। इन 9 दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि सच्चे मन से पूजा करने और कुछ खास उपाय करने से मां दुर्गा की कृपा से जीवन की परेशानियां कम हो जाती हैं। 


जानिए अपनी राशि के अनुसार उपाय


  • मेष राशि:- अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे हैं तो ऐसे में नवरात्रि के 9 दिनों तक 9 कन्याओं को लाल चुनरी और मिठाई भेंट करें। धार्मिक मान्यता है कि इससे धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
  • वृषभ राशि:- वृषभ राशि के जातक गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। इसके साथ ही, 9 तरह के भोग अर्पित करें। धार्मिक मान्यता है कि इससे आपके जीवन में सुख-शांति आएगी।
  • मिथुन राशि:- मिथुन राशि वाले जातक इस दौरान मां दुर्गा को हरी चुनरी और हरा चूड़ा चढ़ाएं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।
  • कर्क राशि:- कर्क राशि वाले जातक गुप्त नवरात्रि के दौरान हवन करें और उसमें चावल की खीर और शहद से आहुति दें। ऐसा करने से आपको धन लाभ होगा।
  • सिंह राशि:- सिंह राशि वाले जातक सुबह और शाम मां दुर्गा के नर्वाण मंत्र का जाप करें। इससे आपको मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलेगा और जीवन में सकारात्मकता आएगी।
  • कन्या राशि:- अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा खुशियां बनी रहें, तो नवरात्रि के 9 दिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
  • तुला राशि:- तुला राशि वाले जातक नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को नारियल चढ़ाएं। और उसे किसी अशक्त व्यक्ति को दान कर दें। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इस उपाय को करने से जीवन में चल रही परेशानियां दूर होती हैं।
  • वृश्चिक राशि:- वृश्चिक राशि वाले जातक नवरात्रि के दौरान हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से आपके जीवन में खुशहाली आएगी।
  • धनु राशि:- धनु राशि वाले जातक इस दौरान 21 गोमती चक्र और 3 नारियल मां दुर्गा को अर्पित करें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति आएगी।
  • मकर राशि:- मकर राशि वाले जातक नवरात्रि के 9 दिनों तक शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाएं। इससे आपकी सभी परेशानियां दूर होंगी।
  • कुंभ राशि:- कुंभ राशि वाले जातक नवरात्रि के दौरान दुर्गा चालीसा का पाठ करें। यह उपाय आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाएगा।
  • मीन राशि:- मीन राशि वाले जातक मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं। इससे आपके जीवन में खुशियां और शांति बनी रहेगी।

........................................................................................................
माँ अंजनी का प्यारा लाल(Maa Anjani Ka Pyara Lal)

माँ अंजनी का प्यारा लाल,
घोटा हाथ लंगोटा लाल,

गणेश चतुर्थी पूजन सामग्री लिस्ट

गणेश चतुर्थी की शुरुआत भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है और यह पर्व चतुर्दशी तिथि को समाप्त होता है। यह 10 दिनों तक चलने वाला भव्य उत्सव होता है।

कितना प्यारा है सिंगार (Kitna Pyara Hai Singar)

कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने