जया एकादशी उपाय

Jaya Ekadashi 2025: जया एकादशी पर करें मां लक्ष्मी की विशेष पूजा, अन्न और धन में होगी बरकत


 जया एकादशी का दिन बहुत ही पावन माना जाता है। इस साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 08 फरवरी को मनाई जाएगी। ऐसी मान्यता है कि जो लोग सच्चे भाव के साथ पूजा-पाठ करते हैं, उन्हें सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस तिथि पर लोग अपने शरीर और मन को शुद्ध करने के लिए श्री हरि की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं। इसके साथ ही कठिन व्रत रखते हैं। इसे भीष्म एकादशी भी कहा जाता है। बता दें कि इस मौके पर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप बहुत कल्याणकारी माना जाता है इसके साथ ही इस मौके पर लक्ष्मी चालीसा का पाठ भी बहुत फलदायी माना गया है। तो आइए यहां पढ़ते हैं.... 


।।लक्ष्मी चालीसा।।



।।दोहा।।

मातु लक्ष्मी करि कृपा करो हृदय में वास।

मनोकामना सिद्ध कर पुरवहु मेरी आस॥

सिंधु सुता विष्णुप्रिये नत शिर बारंबार।

ऋद्धि सिद्धि मंगलप्रदे नत शिर बारंबार॥ टेक॥


।।सोरठा।।

यही मोर अरदास, हाथ जोड़ विनती करूं।

सब विधि करौ सुवास, जय जननि जगदंबिका॥


॥ चौपाई ॥

सिन्धु सुता मैं सुमिरौं तोही। 
ज्ञान बुद्धि विद्या दो मोहि॥

तुम समान नहिं कोई उपकारी। 
सब विधि पुरबहु आस हमारी॥

जै जै जगत जननि जगदम्बा। 
सबके तुमही हो स्वलम्बा॥

तुम ही हो घट घट के वासी। 
विनती यही हमारी खासी॥

जग जननी जय सिन्धु कुमारी। 
दीनन की तुम हो हितकारी॥

विनवौं नित्य तुमहिं महारानी। 
कृपा करौ जग जननि भवानी।

केहि विधि स्तुति करौं तिहारी। 
सुधि लीजै अपराध बिसारी॥

कृपा दृष्टि चितवो मम ओरी। 
जगत जननि विनती सुन मोरी॥

ज्ञान बुद्धि जय सुख की दाता। 
संकट हरो हमारी माता॥

क्षीर सिंधु जब विष्णु मथायो। 
चौदह रत्न सिंधु में पायो॥

चौदह रत्न में तुम सुखरासी। 
सेवा कियो प्रभुहिं बनि दासी॥

पाठ करावै दिन चालीसा। 
ता पर कृपा करैं गौरीसा॥

सुख सम्पत्ति बहुत सी पावै। 
कमी नहीं काहू की आवै॥

बारह मास करै जो पूजा। 
तेहि सम धन्य और नहिं दूजा॥

प्रतिदिन पाठ करै मन माहीं। 
उन सम कोई जग में नाहिं॥

बहु विधि क्या मैं करौं बड़ाई। 
लेय परीक्षा ध्यान लगाई॥

करि विश्वास करैं व्रत नेमा। 
होय सिद्ध उपजै उर प्रेमा॥

जय जय जय लक्ष्मी महारानी। 
सब में व्यापित जो गुण खानी॥

तुम्हरो तेज प्रबल जग माहीं। 
तुम सम कोउ दयाल कहूं नाहीं॥

मोहि अनाथ की सुधि अब लीजै। 
संकट काटि भक्ति मोहि दीजे॥

भूल चूक करी क्षमा हमारी। 
दर्शन दीजै दशा निहारी॥

बिन दरशन व्याकुल अधिकारी। 
तुमहिं अक्षत दुःख सहते भारी॥

नहिं मोहिं ज्ञान बुद्धि है तन में। 
सब जानत हो अपने मन में॥

रूप चतुर्भुज करके धारण। 
कष्ट मोर अब करहु निवारण॥

कहि प्रकार मैं करौं बड़ाई। 
ज्ञान बुद्धि मोहिं नहिं अधिकाई॥

रामदास अब कहाई पुकारी। 
करो दूर तुम विपति हमारी॥

।।दोहा।।

त्राहि त्राहि दुःख हारिणी हरो बेगि सब त्रास।

जयति जयति जय लक्ष्मी करो शत्रुन का नाश॥

रामदास धरि ध्यान नित विनय करत कर जोर।

मातु लक्ष्मी दास पर करहु दया की कोर॥

।। इति लक्ष्मी चालीसा संपूर्णं।।

........................................................................................................
माघ माह में कैसे करें गंगा स्नान?

हिंदू धर्म में माघ माह का विशेष महत्व है। इस साल 14 जनवरी से माघ माह शुरू हो रहा है। माघ माह कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के पहले दिन से शुरू होकर माघ पूर्णिमा तक चलता है।

हे गणपति गजानन, मेरे द्वार तुम पधारो (Hey Ganpati Gajanan Mere Dwar Tum Padharo)

हे गणपति गजानन,
मेरे द्वार तुम पधारो,

सब कुछ मिला रे भोले, रहमत से तेरी(Sab Kuch Mila Re Bhole Rahmat Se Teri)

सब कुछ मिला रे भोले,
रहमत से तेरी

कितना रोई पार्वती, शिवनाथ के लिए (Kitna Roi Parvati Shivnath Ke Liye)

कितना रोई पार्वती,
शिवनाथ के लिए,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।