होलिका दहन के उपाय

होलिका दहन के दिन जरूर करें ये उपाय: आर्थिक तंगी और शत्रु बाधा से मिलेगी निजात


होलिका दहन नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने और जीवन में खुशहाली लाने का प्रतीक माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से आर्थिक तंगी, शारीरिक बीमारियों और व्यापार में आ रही परेशानियां दूर हो सकती हैं। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे टोटके बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रभावी उपाय जो इस दिन किए जा सकते हैं।

1. आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय


अगर आपकी आमदनी ठीक-ठाक है, लेकिन खर्चों के मुकाबले कम पड़ जाती है, तो होलिका दहन की राख का उपाय कर सकते हैं। होलिका दहन की राख को 7 तांबे के छेद वाले सिक्कों के साथ लाल कपड़े में बांध लें और इसे अपनी तिजोरी या पर्स में रख लें। ऐसा करने से आपकी आय में वृद्धि होगी और आर्थिक तंगी दूर होगी। इसके अलावा, होलिका की आग में सरसों के दाने अर्पित करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है।

2. शत्रु बाधा और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव


कई बार ऐसा होता है कि बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं या किसी दुश्मन द्वारा रुकावटें डाली जाती हैं। ऐसे में होलिका दहन पर गोमती चक्र का उपाय बहुत लाभदायक होता है। 7 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की अग्नि में अर्पित करें और भगवान से शत्रु बाधा से मुक्ति की प्रार्थना करें। इससे आपके रास्ते में आ रही रुकावटें दूर होंगी और शत्रु शांत हो जाएंगे। घर की शांति बनाए रखने के लिए होलिका की राख को एक कागज में लपेटकर घर के किसी कोने में रख दें। घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए चौखट पर चौमुखी दीपक जलाएं। छोटी-छोटी परेशानियों से मुक्ति के लिए मुट्ठीभर पीली सरसों लेकर होलिका दहन की अग्नि में अर्पित करें।

3. व्यापार और नौकरी में तरक्की के उपाय


अगर आपके व्यापार में घाटा हो रहा है या नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा है, तो होलिका दहन की रात विशेष उपाय करें। 21 गोमती चक्र लेकर शिवलिंग पर अर्पित करें और अगले दिन उन्हें लाल कपड़े में बांधकर अपनी अलमारी या ऑफिस की वर्क डेस्क में रख लें। इससे व्यापार में बढ़ोतरी होगी और नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे। इसके अलावा होलिका की परिक्रमा करते समय चना, मटर, गेहूं और अलसी अर्पित करने से भी घर में बरकत बनी रहती है।

........................................................................................................
फूल देई, छम्मा देई (Phool Dei, Chamma Dei Geet)

फूल देई, छम्मा देई ।
जतुके दियाला, उतुके सई ॥

माँ शारदा भवानी, बैठी है देखो कैसे(Maa Sharda Bhawani Bethi Hai Dekho Kaise)

माँ शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे,

राधा रानी को भयो अवतार बधाई बाज रही(Radha Rani Ko Nhayo Avtar)

राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।