होली पर लक्ष्मी साधना के 10 उपाय

होली पर करें इन दस उपायों को, जिससे दुर्भाग्य दूर और धन लाभ होगा


होली का त्योहार अत्यंत ही पावन माना जाता है, इस दौरान आप जो भी पूजा करते हैं वह सफल होती है, और भगवान का आशीर्वाद आपको मिल जाता है। इसीलिए इस शुभ समय में लोग अपने घर में समृद्धि और व्यापार में वृद्धि के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं।



होली पर माँ लक्ष्मी की की जाने वाली पूजा विधि


माँ लक्ष्मी की पूजा बहुत तरीकों से की जाती है, लेकिन होली का दिन खास होता है। इसलिए इस दिन कुछ खास उपायों को जरूर करना चाहिए, आइए जानते हैं उनके बारे में:


  • होली की शाम माता लक्ष्मी को खीर का भोग चढ़ाएं। विशेष रूप से कोशिश करें कि खीर शुद्धता से बनी हो, आप चाहें तो उसमें सूखे मेवे भी मिला सकते हैं।
  • अगर घर में भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चांदी के सिक्के हों तो उन्हें लॉकर से निकाल कर गंगा जल से धो दें। और पूजा स्थान पर रख कर उनकी पूजा करें।
  • होली के एक दिन पहले आप घी के दिये जला कर, उन्हें घर की उत्तर दिशा में रख दें और रात भर जलने दें। इससे घर का वातावरण शुद्ध हो जाता है और माँ लक्ष्मी घर आती हैं।
  • होलिका दहन की राख को लाल कपड़े में रख कर, पोटलियां बनाकर उन्हें तिजोरी में रख दें, यह आपको धन हानि से बचाता है।



कनकधारा स्तोत्र का पाठ है शुभ


होली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा के बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। यह स्तोत्र लक्ष्मी पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता है, और इस पाठ के जाप से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।



होली पर करें माँ लक्ष्मी का यह जाप


"ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नमः" का जाप होली के दिन करें। यह जाप बहुत ही फलदायक है, जिससे घर में कभी धन की कमी नहीं होती है।



तांबे के बर्तन हैं शुभ


होली के दिन माँ लक्ष्मी को तांबे के बर्तन में भोग लगाएं और साथ ही उन्हें तांबे के लोटे में जल चढ़ाएं। तांबे का बर्तन बहुत शुद्ध होता है, इसलिए इसमें चढ़ाया जाने वाला सामान माँ लक्ष्मी स्वीकार करती हैं।


........................................................................................................
मेरे हृदये करो परवेश जी (Mere Hridye Karo Parvesh Ji)

मेरे हृदये करो परवेश जी,
मेरे काटो सकल कलेश जी ॥

स्कंद षष्ठी पर क्या भोग लगाएं

स्कंद षष्ठी का पर्व भगवान शिव के बड़े पुत्र, भगवान कार्तिकेय को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है।

यशोमती नन्दन बृजबर नागर (Yashomati Nandan Brijwar Nagar)

यशोमती नन्दन बृजबर नागर,
गोकुल रंजन कान्हा,

ना जाने कौन से गुण पर, दयानिधि रीझ जाते हैं (Na Jane Kaun Se Gun Par Dayanidhi Reejh Jate Hain)

ना जाने कौन से गुण पर,
दयानिधि रीझ जाते हैं ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।