Logo

गंगा दशहरा पर 10 दिशाओं की पूजा

गंगा दशहरा पर 10 दिशाओं की पूजा

Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर 10 दिशाओं की पूजा का महत्व, जानिए कैसे होता है पापों का नाश

गंगा दशहरा हिंदू धर्म का एक अत्यंत पुण्य और पावन पर्व है, जिसे ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। यह दिन देवी गंगा के स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरण का प्रतीक है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन राजा भागीरथ की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर गंगा देवी स्वर्ग से धरती पर उतरी थीं। इसी कारण इस दिन को गंगा दशहरा कहा जाता है। इस वर्ष यह 5 जून को मनाया जाएगा।

दस दिशाओं से सकारात्मक ऊर्जा की होती है प्राप्ति 

गंगा दशहरा पर की जाने वाली 10 दिशाओं की पूजा वास्तव में दशमी तिथि के दस अंकों और दस पापों के प्रतीक से जुड़ी है। हिंदू धर्म में पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, आकाश और पाताल, इन दस दिशाओं को शामिल किया गया है। दशमी तिथि का संबंध भी अंक ‘10’ से है। इस दिन की गई दिशा पूजा से सभी दिशाओं से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है, जो जीवन को शुद्ध और पवित्र बनाती है। यह पूजा संतुलन, शांति और मोक्ष प्राप्ति की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है।

शरीर, वाणी और मन से किए गए पाप होते हैं समाप्त

  • हिंसा, चोरी, कुकार्य जैसे शरीर से किए गए पाप।
  • असत्य वचन, कठोरता, निंदा जैसे वाणी से किए गए पाप।
  • ईर्ष्या, काम, क्रोध, लोभ जैसे मानसिक दोष।

इन दसों पापों को समाप्त करने का सबसे शुभ अवसर है गंगा दशहरा, क्योंकि गंगा को पवित्रता और पाप-नाशिनी का स्वरूप माना गया है।

गंगा दशहरा पर किए जाते हैं ये अन्य महत्वपूर्ण कार्य

गंगा दशहरा पर गंगा में डुबकी लगाना अत्यंत पुण्यकारी माना गया है। जो लोग गंगा तट पर नहीं जा सकते, वे घर पर ही गंगाजल डालकर स्नान करते हैं। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

गंगा दशहरा पर पितरों के लिए तर्पण करना भी विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है। माना जाता है कि गंगाजल से किए गए तर्पण से पितरों को शांति मिलती है और उन्हें मोक्ष प्राप्त होता है। यह दिन पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए अत्यंत अनुकूल होता है।

........................................................................................................
गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के है दाता (Gunwan Mere Ganpati Buddhi Ke Hain Data)

गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के है दाता
है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ।

गुरु बिन घोर अँधेरा संतो (Guru Bina Ghor Andhera Re Santo)

गुरु बिन घोर अँधेरा संतो,
गुरु बिन घोर अँधेरा जी ।

गुरु मेरी पूजा, गुरु गोबिंद, गुरु मेरा पारब्रह्म (Guru Meri Puja Guru Mera Parbrahma)

गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद
गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत

गुरु शिव को बना लीजिए (Guru Shiv Ko Bana Lijiye)

गुरु शिव को बना लीजिए,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang