नवीनतम लेख
हिंदू धर्म में चंद्र दर्शन का विशेष महत्व है। अमावस्या के बाद जब पहली बार आकाश में चंद्रमा दिखाई देता है, उसी दिन को चंद्र दर्शन कहा जाता है। यह दिन सभी भक्तों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है साथ ही, इसे मानसिक शांति, सौभाग्य तथा समृद्धि प्रदान करने वाला माना गया है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकम तिथि पर, यानि 28 अप्रैल, सोमवार को चंद्र दर्शन किया जाएगा। इस दिन चंद्र दर्शन का समय शाम 06:27 PM से 07:12 PM तक रहेगा। यह तिथि अमावस्या के अगले दिन पड़ती है और इस दिन चंद्रमा का प्रथम दर्शन होता है। इसलिए इस दिन को शुभ मानते हुए विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और इस तिथि के दौरान चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करना अत्यंत पुण्य दायक होता है।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।