चैत्र अमावस्या पर ये गलतियां न करें

चैत्र अमावस्या पर इन 3 गलतियों से खुद को बचाएं, इनसे हो सकती है धन हानि


हिंदू धर्म में चैत्र अमावस्या का विशेष महत्व है। यह दिन पितृ शांति और आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए बहुत शुभ माना जाता है। यदि इस दिन विधिपूर्वक पूजन और कुछ धार्मिक उपाय किए जाएं, तो आपके जीवन में शांति, समृद्धि और धन की प्राप्ति निश्चित रूप से होती है। वहीं, इस दिन जाने-अनजाने में की हुई गलतियां आपके भाग्य पर बहुत नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं और जीवन में आर्थिक हानि का भी कारण बन सकती है।

पितरों का तर्पण और पिंडदान न भूलें


गरुड़ पुराण के अनुसार इस दिन पितरों का तर्पण या पिंडदान न करना बहुत बड़ा अपराध माना गया है, इससे पूर्वज नाराज होते हैं और सभी कार्यों में बाधाएं आनी लगती हैं।
 इसलिए इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और अपने रीति-रिवाजों के अनुसार पितृ पूजन करना चाहिए। ऐसा करने से आप दुर्भाग्य से बच सकते हैं।

मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन न करें


हिंदू धर्म में चैत्र अमावस्या को पितृ पूजन का एक शुभ अवसर माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन मांसाहारी भोजन और शराब का भूलकर भी सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इन चीजों का सेवन करने से आपके पूर्वज नाराज हो सकते हैं, जिससे आपको आर्थिक हानि और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। चैत्र अमावस्या के दिन व्रत रखें या फलाहार पर रहें। साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों को भी भोजन कराएं, इससे पितरों की विशेष कृपा प्राप्त होती है।


गुस्सा-अपशब्द न कहें


चैत्र अमावस्या एक बहुत पावन तिथि है और इस दिन खास तौर पर पितरों की पूजा की जाती है। इस तिथि पर गुस्सा करना तथा अपशब्दों का प्रयोग करना आपके पितरों को नाराज कर सकता है साथ ही पितृ पूजन में बाधा भी ला सकता है। इसलिए इस दिन खुद पर नियंत्रण रखें और क्रोध तथा कटु शब्दों से बचें। साथ ही, घर के बूढ़े बुजुर्गों का सम्मान करें और "ॐ नमः शिवाय" का जाप ज्यादा से ज्यादा करें। इससे आपके तन और मन से नकारात्मकता दूर होती है और घर में भी सुख और शांति बनी रहती है।

........................................................................................................
तुम कालों के काल, बाबा मेरे महाकाल(Tum Kalo Ke Kal Baba Mere Mahakal )

तुम कालों के काल,
बाबा मेरे महाकाल ॥

प्रभु को अगर भूलोगे बन्दे, बाद बहुत पछताओगे (Prabhu Ko Agar Bhuloge Bande Need Kahan Se Laoge)

प्रभु को अगर भूलोगे बन्दे,
बाद बहुत पछताओगे,

सच्चे मन से माँ की, ज्योत तुम जगाओ (Sacche Man Se Maa Ki Jyot Tum Jagao)

सच्चे मन से माँ की,
ज्योत तुम जगाओ,

धनदालक्ष्मी स्तोत्रम्

देवी देवमुपागम्य नीलकण्ठं मम प्रियम्।
कृपया पार्वती प्राह शंकरं करुणाकरम्॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।