Logo

भानु सप्तमी का व्रत क्यों रखा जाता है

भानु सप्तमी का व्रत क्यों रखा जाता है

भानु सप्तमी पर क्यों रखा जाता है व्रत, जानें इस व्रत से जुड़े नियम, महत्व और लाभ 


हर माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पर यदि रविवार होता है, तो उस दिन भानु सप्तमी मनाई जाती है। मार्गशीर्ष मास में ये विशेष संयोग 08 दिसंबर, रविवार को बन रहा है। ऐसे में 08 दिसंबर को ही भानु सप्तमी का व्रत रखा जाएगा। भानु सप्तमी के दिन व्रत रखना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। व्रत रखने से सूर्यदेव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। व्रत रखने से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं साथ ही ऊर्जा, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइये जानते हैं भानु सप्तमी के दिन व्रत रखने का महत्व, इस व्रत से जुड़े नियम और लाभ के बारे में।

 

भानु सप्तमी पर व्रत रखने का महत्व 


भानु सप्तमी के दिन व्रत रखना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। व्रत रखने से सूर्यदेव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। व्रत रखने से हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं और हमें ऊर्जा, स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त होती है।


भानु सप्तमी के दिन व्रत रखने के नियम


भानु सप्तमी के दिन व्रत रखने के लिए इन नियमों का पालन करें- 


  • व्रत के दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्नान करें।
  • व्रत के दिन केवल जल और फल खाएं।
  • व्रत के दिन किसी भी प्रकार का अन्न नहीं खाएं।
  • व्रत के दिन सूर्यदेव की पूजा और आराधना करें।
  • व्रत के दिन किसी भी प्रकार का दान और पुण्य करें।


भानु सप्तमी पर व्रत रखने से लाभ 


  • भानु सप्तमी पर व्रत रखने से सूर्यदेव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है।
  • ये व्रत रखने से शरीर को शुद्ध करने और स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिलती है।
  • इस व्रत को रखने से मानसिक शांति और एकाग्रता प्राप्त होती है।
  • भानु सप्तमी पर व्रत रखने से पापों का नाश होता है और आत्मा को शुद्धि मिलती है।
  • इस दिन व्रत रखने से समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं।
  • इस व्रत को रखने से आत्म-नियंत्रण और संयम प्राप्त होता है।
  • भानु सप्तमी पर व्रत रखने से सूर्यदेव की कृपा से रोगों का नाश होता है।
  • भानु सप्तमी पर व्रत रखने से मोक्ष प्राप्ति की प्राप्ति होती है।


भानु सप्तमी पूजा के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के लिए यहां क्लिक करें। 


........................................................................................................
सावन में न करें यह काम नहीं तो शिव हो जायेंगे क्रोधित ! (Saavan Mein Na karen yah kaam Nahin To Shiv ho Jaayenge Krodhit !)

भगवान शिव के प्रिय मास की शुरुआत होते ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। बाबा के भक्त लंबी लंबी कतारों में लगकर भगवान शिव का अभिषेक और उनकी पूजा कर रहे हैं।

श्रावण मास की शिवरात्रि आज, जानें कैसे महाशिवरात्री से अलग से यह शिवरात्रि (Shraavan Maas kee Shivaraatri Aaj, Jaanen kaise Mahaashivaraatree se Alag se Yah Shivaraatri)

श्रावण शिवरात्रि हर साल श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। इसके विपरीत हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है

मत्स्य अवतार (Matsya Avtaar)

वेदों की रक्षा करने श्री हरि ने धारण किया था मत्स्य रुप, जानें दशावतार के पहले अवतार की संपूर्ण कहानी

कपिल अवतार (Kapil Avataar)

भगवान विष्णु के पांचवें अवतार की आराधना हम कपिल मुनि के रूप में करते हैं। यह अवतार विष्णु जी के 24 अवतारों में से प्रमुख है, जिसे अग्नि का अवतार भी कहा जाता है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang