Logo

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में करें इन मंत्रों का जप

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में करें इन मंत्रों का जप

Ashadha Gupt Navratri 2025: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में करें इन चमत्कारी मंत्रों का जप, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

हिंदू धर्म में गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व है, खासकर उन साधकों के लिए जो तंत्र, मंत्र और साधना के मार्ग पर चलते हैं। वर्ष में दो बार आने वाली गुप्त नवरात्रि, आषाढ़ और माघ माह में मां दुर्गा की दस महाविद्याओं की साधना के लिए सर्वश्रेष्ठ समय मानी जाती है। इन नौ दिनों में गुप्त रूप से शक्ति की आराधना की जाती है, जिससे साधक को अलौकिक शक्तियों, आत्मबल और जीवन की विभिन्न बाधाओं से मुक्ति मिलती है। इस वर्ष गुप्त नवरात्रि 26 जून से 04 जुलाई 2025 तक मनाई जाएगी। 

‘ॐ ऐं ह्रीं श्रीं त्रिपुरायै नमः’ मंत्र का करें जाप

  • जप संख्या: प्रतिदिन 108 बार
  • समय: ब्रह्म मुहूर्त या रात्रि के समय

यह मंत्र त्रिपुरा सुंदरी देवी का बीज मंत्र है। त्रिपुरायै देवी को सौंदर्य, ऐश्वर्य, प्रेम और विलक्षण बुद्धि प्रदान करने वाली देवी माना जाता है। इस मंत्र का जप करने से मानसिक शांति, आकर्षण शक्ति और आध्यात्मिक उन्नति मिलती है।

‘ॐ ह्रीं भुवनेश्वर्यै नमः’ मंत्र का करें जाप

  • जप संख्या: 108 या 1008 बार
  • लाभ: गृहस्थ जीवन की सुख-शांति और कार्यों में सफलता

यह मंत्र भुवनेश्वरी देवी को समर्पित है, जो संपूर्ण ब्रह्मांड की अधिष्ठात्री देवी मानी जाती हैं। यह मंत्र साधक को आत्मिक बल, जीवन की स्थिरता और शांति प्रदान करता है।

‘श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं वज्र वैरोचनीये हूं हूं फट् स्वाहा’ मंत्र का करें जाप

  • उपयोग: तांत्रिक साधनाओं, रक्षा कवच और समृद्धि के लिए
  • जप विधि: रात्रि में दीपक जलाकर, एकांत में सिद्धासन पर बैठकर

यह अत्यंत शक्तिशाली तांत्रिक मंत्र है जो विशेष रूप से गुप्त नवरात्रि में सिद्धि प्राप्ति के लिए प्रयोग किया जाता है। इस मंत्र का संबंध वैरोचनी देवी से है और यह मंत्र नकारात्मक शक्तियों से रक्षा, इच्छित फल की प्राप्ति और रोग-शोक से मुक्ति दिलाता है।

‘ॐ ह्रीं भैरवी कलौं ह्रीं स्वाहा’ मंत्र का करें जाप

  • जप संख्या: 108 बार
  • विशेष समय: रात्रि के समय दीपक और लाल पुष्प अर्पित कर जप करें

यह मंत्र देवी भैरवी, जो दस महाविद्याओं में से एक हैं, को समर्पित है। यह मंत्र क्रोध, भय, शत्रु और बाधाओं से रक्षा करता है। विशेष रूप से यह मंत्र नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है और साधक को आध्यात्मिक जागृति की ओर अग्रसर करता है।

........................................................................................................
अंबाजी शक्तिपीठ, राजस्थान (Ambaji Shaktipeeth, Rajasthan)

ऐसी शक्तिपीठ जहां बिना मूर्ति के होती है देवी की पूजा, मंदिर में मौजूद है मन्नत पूरी करने वाला कल्पवृक्ष

सावित्री शक्तिपीठ, हरियाणा (Savitri Shaktipeeth, Haryana)

महाभारत काल से है इस मंदिर में घोड़े का दान करने की परंपरा, स्थानु महादेव की होती है पूजा

सर्वशैल शक्तिपीठ, आंध्रप्रदेश (Sarvasail Shaktipeeth, Andhra Pradesh)

यहां दर्शन करने से गौ हत्या के पाप से भी मिल जाती है मुक्ति, गौतम ऋषि के श्राप से जुड़ी मंदिर की कहानी

भ्रमराम्बा देवी शक्तिपीठ, आंध्रप्रदेश (Bhramaramba Devi Shaktipeeth, Andhra Pradesh)

भगवान मल्लिकार्जुन स्वामी के मंदिर के अंदर स्थित है भ्रमराम्बा शक्तिपीठ, अरुणासुर को मारने लिया मधुमक्खी अवतार

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang