अप्रैल 2025 में कृष्ण जन्माष्टमी कब है

Masik Krishna Janmashtami 2025: अप्रैल माह में भी मनाई जाती है कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए इसके कारण और महत्त्व  


हिंदू धर्म में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव ‘कृष्ण जन्माष्टमी’ बड़े श्रद्धा और पवित्र भाव के साथ मनाया जाता है। वैसे तो श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी भाद्रपद मास में मनाई जाती है, लेकिन हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में भी यह पर्व मनाया जाता है। इस दिन को भगवान श्रीकृष्ण की आराधना के लिए विशेष माना जाता है और इसे उनकी पूजा-पाठ के साथ मनाया जाता है। 

20 अप्रैल को मनाई जाएगी कृष्ण अष्टमी 

इस साल अप्रैल महीने में वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 20 अप्रैल, रविवार को पड़ रही है। इस तिथि को भगवान कृष्ण के मासिक जन्मोत्सव के रूप में जानी जाता है, जो 20 अप्रैल की रात 11:34 बजे शुरू होगी और 21 अप्रैल की रात 12:19 बजे समाप्त होगी। यह शुभ मुहूर्त रात्रि पूजा व भगवान श्रीकृष्ण के अभिषेक के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है।

भगवान कृष्ण के 108 नामों का जाप करने से आती है सुख समृद्धि

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की मासिक स्मरण के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं, विशेष पूजा करते हैं और श्रीकृष्ण के बालरूप ‘लड्डू गोपाल’ की आराधना भी करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,  इस दिन व्रत रखने और श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना करने से भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही, जो व्यक्ति इस दिन श्रीकृष्ण के 108 नामों का जाप करता है और भक्ति भाव से व्रत रखता है, उसके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।

लड्डू गोपाल का करें पंचामृत से अभिषेक

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और शुद्ध वस्त्र धारण करें। साथ ही, भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
  • घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति को पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और शक्कर) से स्नान कराएं। फिर भगवान को नए वस्त्र, फूल और चंदन से सजाएं।
  • भगवान श्रीकृष्ण को माखन, मिश्री, तुलसी पत्र, फल आदि का भोग लगाएं।
  • दीपक और धूप जलाकर पूजा करें और श्रीकृष्ण के 108 नामों का जाप करें फिर आरती करें।


........................................................................................................
भगवान तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ (Bhagwan Tumhare Charno Mein Main Tumhe Rijhane Aaya Hun)

भगवान तुम्हारे चरणों में,
> मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ,

श्री सरस्वती स्तोत्रम् | वाणी स्तवनं (Shri Sarasvati Storam I Vanii Stavann

कृपां कुरु जगन्मातर्मामेवंहततेजसम्।

भवसागर तारण कारण हे (Bhava Sagara Tarana Karana He)

भवसागर तारण कारण हे ।
रविनन्दन बन्धन खण्डन हे ॥

है हारें का सहारा श्याम (Hai Haare Ka Sahara Shyam)

है हारे का सहारा श्याम,
लखदातार है तू ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने