मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। इस दिन मां भगवती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इसके साथ ही व्रत भी किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इन कामों को करने से जातक को मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है। कहते हैं मां दुर्गा के शरण और चरण रहने वाले साधकों की बिगड़ी किस्मत भी संवर जाती है। साधक श्रद्धा भाव से दुर्गा अष्टमी पर मां दुर्गा की कठिन साधना एवं उपासना करते हैं। अगर आप भी जीवन में दुखों से छुटकारा पाना चाहते हैं, अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा की पूजा अवश्य करें। आइए जानते हैं साल 2025 की पहली दुर्गा अष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा।
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार पौष माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत सोमवार, 6 जनवरी 2025 को शाम 6 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी। वहीं तिथि का समापन मंगलवार 7 जनवरी को शाम 4 बजकर 26 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, दुर्गा अष्टमी का व्रत 7 जनवरी को रखा जाएगा।
प्रथम मनाये गणेश के, ध्याऊ शारदा मात,
मात पिता गुरु प्रभु चरण मे, नित्य नमाऊ माथ॥
ओ गणनायक महाराज सुमिरा जोडू दोनों हाथ,
ओ गणनायक महाराज,
गजानंद वंदन करते है ॥
आज सभा में स्वागत है,
जमुना के तट पर,
मारी नजरिया ऐसी सांवरिया ने,