Logo

विद्या लक्ष्मी की महिमा

विद्या लक्ष्मी की महिमा

विद्या लक्ष्मी की पूजा अर्चना से मिलती है ज्ञान, कला और कौशल क्षेत्र में सफलता, ये है माता विद्या लक्ष्मी की पूजा विधि 


मां लक्ष्मी के आठ स्वरूपों में से आठवां स्वरूप हैं विद्या लक्ष्मी का जो विज्ञान और कला के साथ ज्ञान की देवी हैं। इनकी आराधना करने से इन तीनों चीजों में व्यक्ति वृद्धि और विकास करता है। विद्या लक्ष्मी बुद्धि में वृद्धि कर व्यक्ति को विद्वान बनने में सहायता करती हैं। विद्या रूपी धन की प्राप्ति के लिए विद्या लक्ष्मी की आराधना बहुत कारगर उपाय है। लेकिन, ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है कि देवी विद्या लक्ष्मी की पूजा किस विधि से की जाती है। तो चलिए  इस लेख में हम आपको बताते हैं विद्या लक्ष्मी की पूजन सामग्री, विधी और सभी महत्वपूर्ण जानकारियां। 


ऐसे करें विद्या लक्ष्मी की पूजा 


  • लक्ष्मी पूजा से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है।
  • पूजा के लिए सबसे पहले मूर्तियों को शुद्ध जल, पंचामृत, चंदन, और गुलाब जल से स्नान कराएं।
  • फिर मूर्तियों को हल्दी पाउडर, चंदन का लेप और सिंदूर लगाएं एवं फुल माला चढ़ाएं। 


विद्या की देवी विद्या लक्ष्मी का स्वरूप


विद्या लक्ष्मी ब्रह्मचारिणी देवी का ही एक रूप हैं। मां विद्या लक्ष्मी का यह स्वरूप सफ़ेद वस्त्र धारण किये हुए है। उनके सिर पर सोने के आभूषण सुसज्जित हैं। चार भुजाओं में माता ने ऊपर की दो भुजाओं में कमल फूल धारण किया है। वहीं, अन्य दो भुजाएं अभय मुद्रा में हैं। देवी असुरक्षा, अज्ञानता और अनुभवहीनता को दूर कर ज्ञान और विवेक में वृद्धि करतीं हैं ।


विद्या लक्ष्मी की पूजा करने के लाभ

 

  • इनकी साधना से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। 
  • फैसले लेने की क्षमता में विकास होता है ।
  • यह पूजा दिमाग को तीक्ष्ण और सक्रिय करती है।
  • इससे प्रसिद्धि, शक्ति और समृद्धि मिलती है।
  • यह कौशल का विकास करतीं है।
  • यह सफल करियर और जीवन के लिए सहायक है।
  • यह पूजा स्मरण शक्ति बढ़ाती है।
  • देवी विद्या लक्ष्मी को कमल के फूल बहुत प्रिय हैं। विद्या लक्ष्मी स्तोत्रम का पाठ करने से देवी अत्यधिक प्रसन्न होती हैं और तुरंत लाभ प्रदान करतीं हैं।
........................................................................................................
चैत्र अमावस्या पर ये गलतियां न करें

हिंदू धर्म में चैत्र अमावस्या का विशेष महत्व है। यह दिन पितृ शांति और आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए बहुत शुभ माना जाता है।

उगादि 2025 कब मनाई जाएगी

हिंदू पंचांग के अनुसार, उगादि पर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है। इसे हिन्दू नववर्ष का पहला दिन माना जाता है। इसलिए इसकी तिथि और मुहूर्त जानना बहुत जरूरी होता है।

उगादी त्योहार क्यों मनाया जाता है

उगादि दक्षिण भारत में एक महत्वपूर्ण नववर्ष उत्सव होता है। "उगादि" शब्द संस्कृत के "युग" अर्थात् "युग की शुरुआत" और "आदि" अर्थात् "आरंभ" से मिलकर बना है, जिसका अर्थ होता है नए युग का आरंभ।

गुड़ी पड़वा 2025 कब है

सनातन धर्म में गुड़ी पड़वा त्योहार का विशेष महत्व है। इस त्योहार को चैत्र के महीने में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है, और इस तिथि से चैत्र नवरात्र शुरू होता है। इसके साथ ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang